पार्टी | सीट | वोट | वोट % |
---|---|---|---|
BJP | 2 | 10,55,658 | 49.0 |
INC | 0 | 5,45,679 | 25.3 |
AITC | 0 | 8,613 | 0.4 |
Others | 0 | 1,70,433 | 7.9 |
CPIM | 0 | 3,72,789 | 17.3 |
Total 21.5lac votes were polled.
25 candidates contested in 2 seats.
उत्तराखंड में अब तक की कुल वोटिंग पर्सेंटेज 37 है, उत्तर प्रदेश में 36.96, त्रिपुरा में 53.10, पश्चिम बंगाल में 50.96, अंडमान में 35.70, असम में 45.12, बिहार में 32.41, छत्तीसगढ़ में 42.57, जम्मू-कश्मीर में 43.11 और मध्य प्रदेश में 44.18 है.
Tripura Lok Sabha Election Schedule 2024: त्रिपुरा की 2 सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है, जिसमें पहले चरण में 19 अप्रैल को त्रिपुरा वेस्ट की सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, दूसरे चरण में 26 अप्रैल में त्रिपुरा ईस्ट में वोटिंग होगी. बता दें कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है.
अरविंद केजरीवाल के ताजा सवाल भी उनके पुराने शिगूफे का ही एक्सटेंशन है. तब योगी आदित्यनाथ के बहाने था, अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सरकार से जुड़ा है - लेकिन क्या अरविंद केजरीवाल को ये सब करके कोई फायदा हो सकता है?
पंचायत आजतक में शिरकत करते हुए इल्जिता मुफ्ती ने कहा,' मुफ्ती साहब मोदी जी से मिले सबके सामने मिले. मेरी फैमिली ने नहीं बल्कि पीडीपी ने बीजेपी के साथ साथ गठबंधन किया. मुफ्ती साहब की कोशिश थी कि हम मोदी जी को मॉडरेट कर पाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.'
राहुल गांधी तो अभी तक बीजेपी नेताओं को कठघरे में ही खड़ा करते रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तो उसके आगे का इरादा भी बता दिया है. मल्लिकार्जुन खरगे की बातों से लगता है अगर केंद्र में कांग्रेस नेतृत्व में INDIA ब्लॉक की सरकार बनी होती तो अभी सरकार चला रहे लोग जेल भेजे जा चुके होते.
चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों में 25 लोकसभा की सीटें हैं, जिन पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है. साथ ही निर्वाचन आयोग ने बताया कि पूरे नॉर्थ ईस्ट में लगाभग दूसरे चरण में चुनाव को पूरा कर लिया जाएगा, जबकि असम में तीन चरणों में चुनाव होगा.
लोकसभा चुनाव 2024 बेहद नज़दीक हैं. नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही है. वहीं, विपक्षी दल भी उलटफेर करने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. चुनाव से पहले त्रिपुरा की पूर्व त्रिपुरा सीट पर क्या हैं सियासी समीकरण, वीडियो में जानिए. (रिपोर्ट: रेशमी)
Kriti Devi Debbarman
BJP
Biplab Kumar Deb
BJP