
5 जनवरी को भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. वहीं अब पवन सिंह के बर्थडे का एक अनदेखा वीडियो सामने आया है. वीडियो में पवन सिंह के जन्मदिन का जश्न चालू था. वो स्पीच दे रहे थे. तभी खुशियों के माहौल में वहां अचानक हंगामा शुरू हो गया.
पवन सिंह के बर्थडे पर हुआ हंगामा
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की लाइफ में आए दिन कोई ना कोई हंगामा होता रहता है. हालांकि, पवन सिंह कह चुके हैं कि वो विवादों से दूर रहना चाहते हैं. पर भी ना चाहते हुए भी वो लाइमलाइट में आ जाते हैं. अब बर्थडे वीडियो ही देख लीजिये. जन्मदिन के मौके पर पवन सिंह ने 'आ जइहे पांच के' गाना रिलीज करने का फैसला किया. इस दौरान वो शांति से स्टेज पर स्पीच दे रहे थे. फैंस और अपने चाहने वालों का शुक्रिया का अदा कर रहे थे.
मतलब सब कुछ फ्लो में जा रहा था. तभी प्रोग्राम में कोहरामा पैदा होता है. लोग एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो जाते हैं. कुर्सियां फेकी जाने लगती हैं. खुशी के मौके पर ये हंगामा देख कर पवन सिंह को गुस्सा आता है. वो लोगों से शांत रहने की अपील करते हैं. हालांकि, पवन सिंह के समझाने के बावजूद लोग अपनी मनमानी करते दिखे. इससे पहले बात आगे बढ़ती. पवन सिंह प्रोग्राम छोड़ कर चले जाते हैं.
पवन सिंह अकेले ऐसे सेलिब्रिटी नहीं हैं, जिनके साथ ऐसा हुआ. इससे पहले खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के इवेंट में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल चुका है.
क्यों विवादों से जुड़ता है नाम
पवन सिंह और उनसे जुडे विवाद काफी मशहूर हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह ने उनकी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की. पवन सिंह का कहना है कि वो एक साधारण इंसान हैं. भोजपुरी एक्टर घर से जिम जाते हैं, जिम से सेट पर जाते हैं. फिर भी उन्हें लेकर कुछ ना कुछ होता रहता है. वो जितना विवादों से दूर रहना चाहते हैं, उतना ही कंट्रोवर्सी में फंसते जाते हैं. पवन सिंह ने इसे अपनी खराब किस्मत भी बताई.
बाकी सब ठीक है, लेकिन भोजपुरी स्टार के बर्थडे पर ऐसा हंगामा गलत है. खास कर तब किसी स्टार के इतने चाहने वाले हों.