scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: Gautam Vig ने कैप्टेंसी की आड़ में लिए गलत डिसीजन? Shalin-Tina बोले- दोस्त कहलाने लायक नहीं

Bigg Boss 16: घर में निम्रत, शालीन, टीना और गौतम की दोस्ती सबसे ज्यादा खास मानी जाती रही है. सभी अक्सर एक दूसरे का साथ देते नजर आए हैं. चाहे टीना के लिए शालीन का झुकाव हो या सुम्बुल से दूर रहने की सलाह. गौतम हर कॉन्वर्जेशन में शामिल होते दिखाई दिए थे. ऐसे में अब उन पर गंभीर इल्जाम लगते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
गौतम विज, शालीन भनोट, टीना दत्ता
गौतम विज, शालीन भनोट, टीना दत्ता

बिग बॉस के 16वें सीजन में कई धुआंधार लड़ाइयां होती दिख रही हैं. जब से सुम्बुल तौकीर के पापा ने वीकेंड के वार में आकर शालीन और टीना को फटकार लगाई है. ये टॉपिक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस वाक्ये के बाद से घर में कई लोगो की दोस्ती तक टूटती दिखाई दी है. ग्रूप में तकरार हो गई है. घरवाले एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं. इन सब के बीच सबसे ज्यादा अगर किसी का नाम चर्चा में रहा है तो वो है शालीन, टीना और गौतम. 

Advertisement

अब आप कहेंगे शालीन, टीना का तो समझ आता है, लेकिन गौतम कैसे? क्योंकि मैटर तो सुम्बुल से जुड़ा था. तो वो ऐसे जनाब कि सबसे ज्यादा सुम्बुल को सलाह देते गौतम ही नजर आए हैं. घर में निम्रत, शालीन, टीना और गौतम की दोस्ती सबसे ज्यादा खास मानी जाती रही है. सभी अक्सर एक दूसरे का साथ देते नजर आए हैं. चाहे टीना के लिए शालीन का झुकाव हो या सुम्बुल से दूर रहने की सलाह. गौतम हर कॉन्वर्जेशन में शामिल होते दिखाई दिए थे. 

गौतम ने उठाया कैप्टेंसी का फायदा

सुम्बुल के पापा की नसीहत के बाद भी गौतम ने सुम्बुल को सलाह दी थी कि शालीन के पीछे ना भागें. अपने पापा की बात मानें. वहीं पहले की सारी बातें भी बताई थीं, कि कब टीना और शालीन ने उनके बारे में क्या कहा? क्योंकि गौतम इस वक्त घर के कैप्टन हैं तो उनके फैसलों को कई बार इससे प्रेरित भी बताया गया. उनपर इल्जाम लगा कि वो पक्षपात होकर घर के फैसले ले रहे हैं. अब इन बातों को लेकर बिग बॉस ने टीना और शालीन को कन्फेशन रूम में बुला लिया. क्योंकि दोनों ही गौतम से खासे नाराज नजर आ रहे थे तो, बिग बॉस ने उनसे उनके मन की बातें जाननी चाहीं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

बिग बॉस ने कहा- गौतम ने अपनी कैप्टेंसी के दौरान कुछ ऐसे डिसीजन लिए, जिससे देखा जाए तो सबसे ज्यादा प्रभावित आप दोनों ही हैं. इस पर पहले से ही नाराज शालीन ने कहा- हां बिल्कुल पार्शयालिटी है. एक लीडरशिप क्वालिटीज होना और एक लीडरशिप क्वालिटी दिखाना, दोनों में काफी फर्क है. इसके बाद टीना ने कहा- गौतम ने जो किया, वो सब कुछ सही नहीं था. उसने सारी बातें हमारे ऊपर डाल दीं. 

टीना और शालीन हुए गौतम से नाराज

टीना ने कहा- हालांकि आपको पता है कि उसने आकर शालीन से काफी बातें की थी. उसने शालीन को आकर जो कुछ भी बोला है, वो सब जानते हैं. वो दोस्ती बोलते हैं, लेकिन उस तरह से दोस्ती को निभाते नहीं हैं. जिस तरह से वो बोलते हैं हां दोस्त है दोस्त है, दोस्त है. जब जरूरत होती है तो वो अपने दोस्तों के साथ खड़े नहीं रहते हैं. इसके बाद टीना शालीन को समझाते हुए कहती हैं कि - तो फिर कैसा ब्रदरहुड निभा रहे हो, जब सामने वाला पार्टी आपसे ब्रदरहुड नहीं निभा रहा है. बस कहने को दोस्त हैं. टीना के मुताबिक गौतम बिल्कुल भी लॉयल दोस्त नहीं हैं. 

घर में अब तक इन बातों पर डिस्कशन चल रहा है. कई बातें साफ हुई हैं, तो वही कई रिश्ते उलझ गए हैं. लेकिन बिग बॉस के फैंस इन बातों का जबरदस्त मजा ले रहे हैं. फैंस इस वक्त टीना और शालीन से बेहद खफा नजर आ रहे हैं. उनकी इस कॉन्वर्जेशन का प्रोमो बिग बॉस ने कलर्स के इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जहां यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि टीना सबके रिलेशन में आग लगाने आई है बिग बॉस में. वहीं एक यूजर ने लिखा- पूरे बिग बॉस के घर में सिर्फ यही दोनों सही हैं, और ये सिर्फ इन्ही दोनों को लगता है. वहीं यूजर्स गौतम का साइड ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- गौतम ने बिल्कुल फेयर खेल रहा है.

Advertisement

खैर इस घर की हवा पलटते देर नहीं लगती है, देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है. 

 

Advertisement
Advertisement