scorecardresearch
 

मेकर्स के बीच हुई बेवफाई! टूटी 'आशिकी 3'... बनते-बनते बदल गई कार्तिक की फिल्म!

सवाल ये है कि अगर 'आशिकी 3' बन ही नहीं रही थी, तो मुकेश भट्ट किस फिल्म में एक्ट्रेस की कास्टिंग नकार रहे थे. और अगर ये मामला 'आशिकी 3' का ही था, जो अब बिगड़कर दूसरी फिल्म में बदल चुका है, तो क्या अब कभी 'आशिकी 3' नाम से कुछ बन पाएगा या नहीं?

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन, अनुराग बासु, मुकेश भट्ट, भूषण कुमार, प्रीतम
कार्तिक आर्यन, अनुराग बासु, मुकेश भट्ट, भूषण कुमार, प्रीतम

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्मों का इंतजार जनता बड़ी बेसब्री से करती है. और अगर बात उनके रोमांटिक रोल में नजर आने की हो, तो कार्तिक फैन्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ जाती है. मगर अब कुछ ऐसा हुआ है, जिससे कार्तिक के फैन्स को समझ ही नहीं आएगा कि एक्साइटेड होना भी है या नहीं! 

Advertisement

कार्तिक आर्यन की एक फिल्म अनाउंस हुई, जिसे अनुराग बासु डायरेक्ट कर रहे थे. पक्के वाले कार्तिक फैन्स तुरंत बता देंगे कि ये बात 'आशिकी 3' की हो रही है. मगर अब प्रोडक्शन हाउस टी सीरीज ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कह दिया है कि वो जो फिल्म बना रहे हैं, वो 'आशिकी' फ्रैंचाइजी की है ही नहीं. इस अनाउंसमेंट से ये इशारा मिलता है कि पर्दे के पीछे शायद फिल्म के मेकर्स में कुछ खेल हुआ है. 

अलग हुए 'आशिकी 3' के मेकर्स
5 सितंबर 2022 को कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ अपना नया प्रोजेक्ट 'आशिकी 3' अनाउंस किया था. इस अनाउंसमेंट वीडियो में अरिजीत सिंह की आवाज में, पहली 'आशिकी' फिल्म का गाना सुनाई दे रहा था 'अब तेरे बिन जी लेंगे हम'. 

फिल्म की एक्ट्रेस नहीं अनाउंस की गई थी, लेकिन ये बता दिया गया था कि अनुराग बासु इसके डायरेक्टर हैं. कार्तिक ने अपनी पोस्ट में लिखा भी था 'बासु दा के साथ मेरी पहली फिल्म'. कार्तिक के इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट अभी भी अवेलेबल है. और इसमें टी सीरीज के भूषण कुमार के साथ-साथ प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट की कंपनी विशेष फिल्म्स अभी भी टैग हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट्स में दोनों प्रोड्यूसर्स के स्टेटमेंट भी छपे थे. मुकेश भट्ट ने कहा था कि अगस्त 1990 में 'आशिकी' की रिलीज से पहले वो और टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार बहुत नर्वस थे, लेकिन अगले दिन सारे रिकॉर्ड्स टूट गए. उन्होंने कहा था, 'मैं विश्वास दिलाता हूं कि अब भूषण (कुमार), प्रीतम, अनुराग और देश की धड़कन कार्तिक आर्यन के साथ प्यार इस तरह सेलिब्रेट किया जाएगा, जैसा पहले कभी नहीं किया गया.' 

भूषण ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'हम मुकेश जी के साथ आशिकी 3 अनाउंस करते हुए बहुत उत्साहित हैं, जिसे मेरे ऑल टाइम फेवरेट दादा अनुराग बासु डायरेक्ट कर रहे हैं, ये फिल्म अपनी असली महक को बरकरार रखते हुए एक फ्रेश साइड लेकर आएगी!' मगर अब मामला अचानक से पलट गया है. 

सामने आई नई अनाउंसमेंट 
टी-सीरीज की तरफ से एक नया ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि वे 'आशिकी 3' के प्रोडक्शन या डेवलपमेंट में शामिल ही नहीं हैं. बताया गया कि 'जब भी आशिकी 3 पर काम शुरू होगा, टी सीरीज और विशेष फिल्म्स/ मुकेश भट्ट, जो फ्रैंचाइजी में जॉइंट ऑनर्स हैं, इसे मिलकर ही प्रोड्यूस करेंगे.' साथ ही उन रिपोर्ट्स का भी खंडन किया गया जिनमें सामने आ रहा था कि टी सीरीज 'आशिकी 3' को ही एक अलग टाइटल से बना रहा है. स्टेटमेंट में आगे कहा गया, 'हमारी प्रोपोज्ड फिल्म जिसे अनुराग बासु डायरेक्ट कर रहे हैं, न आशिकी 3 है, ना ही आशिकी फ्रैंचाइजी का हिस्सा है.' 

Advertisement

यानी पूरे मामले का कुल जमा हासिल ये है कि अनुराग बासु के डायरेक्शन में कार्तिक आर्यन कोई फिल्म कर तो रहे हैं. मगर ये 'आशिकी 3' या इस फ्रैंचाइजी का प्रोजेक्ट नहीं है. बल्कि ये एक बिल्कुल अलग फिल्म है जिसे टी सीरीज अकेले प्रोड्यूस कर रहा है. 

बता दें, 'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तारा सुतारिया, तृप्ति डिमरी और जेनिफर विंगेट के कास्ट होने की रिपोर्ट्स भी आई थीं. लेकिन मुकेश भट्ट ने इन्हें नकार दिया था. अब दिलचस्प सवाल ये है कि अगर 'आशिकी 3' बन ही नहीं रही थी, तो मुकेश भट्ट किस फिल्म में एक्ट्रेस की कास्टिंग नकार रहे थे. और अगर ये मामला 'आशिकी 3' का ही था, जो अब बिगड़कर दूसरी फिल्म में बदल चुका है, तो क्या अब कभी 'आशिकी 3' नाम से कुछ बन पाएगा या नहीं? इसका जवाब तो शायद अब समय ही दे पाएगा! 

Live TV

Advertisement
Advertisement