scorecardresearch
 

Adipurush Teaser Poster: हाथ में धनुष-बाण लिए प्रभास का फर्स्ट लुक आउट, भगवान राम के रोल में दिखेंगे

आदिपुरुष के टीजर पोस्टर में प्रभास को पौराणिक कथाओं के सैनिक के कपड़ों में देखा जा सकता है. वह जमीन पर अपने पैर टिकाए आसमान की ओर धनुष-बाण लिए निशाना साध रहे हैं. प्रभास के लुक से साफ है कि उनकी फिल्म जबरदस्त होने वाली है. इस फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या में रिलीज होने वाला है.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का इंतजार फैंस लम्बे समय से कर रहे हैं. इस फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या में रिलीज होने वाला है. इससे पहले फिल्म का टीजर पोस्टर सामने आ गया है. डायरेक्टर ओम राउत की इस फिल्म में बाहुबली प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. नए पोस्टर में उनके किरदार की झलक मिल रही है.

Advertisement

आदिपुरुष का पोस्टर रिलीज

आदिपुरुष के टीजर पोस्टर में प्रभास को पौराणिक कथाओं के सैनिक के कपड़ों में देखा जा सकता है. वह जमीन पर अपने पैर टिकाए आसमान की ओर धनुष-बाण लिए निशाना साध रहे हैं. उनके पीछे समंदर है. आसमान लाल और सुनहरे रंग का नजर आ रहा है और बिजली कड़क रही है. प्रभास के लुक से साफ है कि उनकी फिल्म जबरदस्त होने वाली है.

पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर प्रभास ने कैप्शन लिखा, 'आरम्भ. हम अयोध्या की सरयू नदी के किनारे अपने सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं, आप भी साथ चलिए. हमारे साथ आदिपुरुष के पहले टीजर और पोस्टर से पर्दा उठाइए 2 अक्टूबर को.'

रामायण को लेकर आ रहे प्रभास

फिल्म आदिपुरुष में रामायण की कहानी को दिखाया जाने वाला है. इसमें प्रभास के साथ कृति सेनन, सैफ अली खान और एक्टर सनी सिंह निज्जर नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है और इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं. आदिपुरुष का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसी के साथ यह भारत में बनने वाली सबसे महंगी फिल्मों में शामिल हो गई है. बताया यह भी जा रहा है कि 250 करोड़ रुपये इसके विजुअल इफेक्ट्स पर खर्च किए गए हैं.

Advertisement

प्रभास की इस फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगू भाषा में साथ-साथ हुई है. इसकी कहानी को ओम राउत ने कोविड-19 के लॉकडाउन में लिखा था. ये कहानी प्रभास को पसंद आई और उन्होंने इसमें काम करने का फैसला किया था. फिल्म में सैफ अली खान, रावण का रोल निभाएंगे. वहीं कृति सेनन, सीता और सनी सिंह, लक्ष्मण के रूप में नजर आने वाले हैं. ये हिंदी और तेलुगू के साथ-साथ तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी. इसकी रिलीज डेट 12 जनवरी 2023 रखी गई है.

 

Advertisement
Advertisement