scorecardresearch
 

अक्षय को महंगे कपड़े पहनने पर पड़ती है ट्विंकल से डांट? बोले- आदमियों को हमेशा...

अक्षय ने कहा- डेट नाइट पर जब मैं और टीना जाते हैं तो वो ही मेरे आउटफिट्स डिसाइड करती हैं. कई बार वो मुझे सरप्राइज देने के लिए कहती हैं. ट्विकल को हमेशा से ही मैं व्हाइट शर्ट, ब्लू या ब्लैक जीन्स में अच्छा लगा हूं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, आरव
अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, आरव

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्मों के जरूर बॉस रहे हैं, लेकिन घर पर ये एक साधारण इंसान की तरह ही रहते हैं. घर की बॉस ट्विंकल खन्ना हैं और वो सबकुछ मैनेज करके चलती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि अक्सर ही ट्विंकल उनसे कहती हैं कि वो अपने लुक्स से उन्हें सरप्राइज करें. क्योंकि अक्षय काफी सेम कपड़े पहनते हैं. डेट नाइट पर अगर जाना हो तो अक्षय से वो ये बात कहती हैं. हालांकि, इसी के साथ वो ये भी कहती हैं कि तुम कुछ ज्यादा ओवर मत कर लेना. 

Advertisement

अक्षय ने कही ये बात
अक्षय ने कहा- डेट नाइट पर जब मैं और टीना जाते हैं तो वो ही मेरे आउटफिट्स डिसाइड करती हैं. कई बार वो मुझे सरप्राइज देने के लिए कहती हैं. ट्विकल को हमेशा से ही मैं व्हाइट शर्ट, ब्लू या ब्लैक जीन्स में अच्छा लगा हूं. ट्विंकल को पसंद नहीं कि मैं बहुत ज्यादा महंगे कपड़े पहनूं. आउटफिट्स को लेकर बहुत सोचूं. तो इसलिए शर्ट और पैंट बेस्ट लगते हैं. आप कभी भी साधारण लुक में बेकार नहीं लग सकते. कई बार आदमियों को आदमी की तरह दिखना चाहिए. ये कोई स्टेटमेंट नहीं, बस ये है कि नॉर्मल रहो और नॉर्मल कपड़े पहनो.

हालांकि, ट्विंकल खन्ना कई बार अक्षय के आउटफिट्स को लेकर उन्हें क्रिटिसाइज भी करती हैं. अक्षय ने कहा- मुझे लगता है कि हर पत्नी अपने पति की आउटफिट च्वॉइस को क्रिटिसाइज करती है. इसमें उन्हें शायद खुशी मिलती है. हम दोनों जब भी किसी इवेंट में साथ जाने के लिए रेडी होते हैं तो ट्विंकल चाहती हैं कि मैं अपने ट्रैक पैंट्स और टी-शर्ट में न जाऊं. हम दोनों अच्छी तरह रेडी होकर जाएं और इस बात के लिए मैं उसको ब्लेम नहीं कर सकता हूं. ये उसकी बात सही है. 

Advertisement

बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में शादी रचाई थी. पहले बच्चे आरव का स्वागत इन्होंने साल 2002 में किया था. इसके बाद साल 2012 में नितारा का स्वागत किया. अक्षय, परिवार संग ज्यादातर लंदन में रहते हैं. आरव भी वहीं पढ़ाई कर रहे हैं. अक्षय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि आरव लंदन में रहकर भी कुछ आलीशान लाइफ नहीं जीते. काफी नॉर्मल लाइफ जीते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement