कुछ इंटरव्यूज के दौरान बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने भी उनकी परेशानियों का जिक्र किया है. आइये जानते हैं कि कैमरे पर हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहने वाले हीरो की दिक्कत है क्या?
अक्षय खन्ना की परेशानी है क्या
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे शर्मीले एक्टर्स में से एक अक्षय खन्ना, अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म दृश्यम 2 में नजर आने वाले हैं. हांलाकि, अभी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है. फिल्म से पहले अक्षय खन्ना अपने बॉल्ड लुक की वजह से चर्चा में हैं. करण जौहर के चैट शो पर अक्षय से पूछा गया था कि इंडस्ट्री में सबसे खराब हेयरस्टाइल किसका है.
Ardh Review: अर्ध में छाए राजपाल यादव, रुबीना को पूरी फिल्म में सिर्फ तलाशते रह जाएंगे दर्शक
इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसी को पीठ दर्द की दिक्कत होती है. किसी को आंखों की परेशानी होती है. वहीं कुछ लोगों के कानों में परेशानी है. मैं सोचता हूं कि ये जीवन का एक हिस्सा है. कुछ लोगों को मैं बेवकूफ लगता हूं. पर असल में अब वो अपने बालों से परेशान नहीं हैं. उनके लिये ये एक छोटी सी बात हो गई है. करण जौहर के शो से शुरू हुई ये बात मिड डे के इंटरव्यू में भी उठी.
तिरुपति मंदिर में माथा टेकने पहुंचीं Deepika Padukone, पापा के बर्थडे पर बनाया खास प्लान
मिड डे को दिये गये इंटरव्यू में अक्षय खन्ना ने बॉल्ड लुक पर बात करते हुए बताया कि बेहद कम उम्र में उनके बाल झड़ने लगे थे. ये उनके लिये हाथों की उंगलियों को खोने जैसा था. ठीक वैसे ही जैसे एक स्पोर्ट्समैन के घुटने की सर्जरी के बाद एक-दो साल तक उसका करियर रुक जाता है. अक्षय खन्ना ने अपने करियर की शुरूआत हिमालय पुत्र फिल्म से की थी. पहली फिल्म के बाद उन्होंने दो साल तक कोई मूवी नहीं की. 2001 में अक्षय ने दिल चाहता है फिल्म से वापसी की और साबित किया कि हुनर हो, तो आपका लुक मायने नहीं रखता. वहीं अब फैंस को उनकी फिल्म दृश्यम 2 का इंतजार है.