scorecardresearch
 

'कल्कि 2898 AD' में दिखे यंग अमिताभ, टेक्नोलॉजी का कमाल देख हैरान हुए फैन्स, बोले- 'ये अभिषेक है क्या?'

साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही 'कल्कि 2898 AD' से एक नया टीजर वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में फिल्म से अमिताभ का किरदार और उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद जनता का मुंह खुला रह जा रहा है.

Advertisement
X
'कल्कि 2898 AD' में यंग अमिताभ बच्चन
'कल्कि 2898 AD' में यंग अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन 80 साल से ज्यादा की उम्र में भी फैन्स को ऐसे सरप्राइज कर रहे हैं, जैसे बहुत सारे नए एक्टर्स भी नहीं कर पा रहे. इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही 'कल्कि 2898 AD' से एक नया टीजर वीडियो सामने आया है. 

Advertisement

इस वीडियो में फिल्म से अमिताभ का किरदार और उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद जनता का मुंह खुला रह जा रहा है. वीडियो में अमिताभ का एक यंग अवतार भी नजर आ रहा हैं, जिसे देखकर तो जनता आंखें मलती रह जा रही है.

अश्वत्थामा बने अमिताभ 
मेकर्स ने फिल्म से नई फुटेज शेयर की है, इसे नाम दिया गया है 'इंट्रोड्यूसिंग अश्वत्थामा'. वीडियो में अमिताभ का किरदार एक पुराने से मंदिर में नजर आता है. ये कोई प्राचीन सा मंदिर है जहां एक बच्चा पहुंचकर उनसे पूछा रहा है कि वो कौन हैं? अमिताभ उसे बता रहे हैं कि कैसे वो कई सदियों से इसी धरती पर हैं. यहां अमिताभ के चेहरे पर पट्टियां बंधी हैं और मिट्टी लगी है. उनकी दाढ़ी भी बहुत लंबी है. वीडियो के बीच में उनकी जवानी का भी एक छोटा सा हिस्सा नजर आता है, जिसमें अमिताभ बच्चन बिल्कुल वैसे ही लग रहे है जैसा उनकी पुरानी फिल्मों में हमने उन्हें देखा है. 

Advertisement

वीडियो में अमिताभ पर कोई हमला हुआ है और उन्हें गोली मारी गई है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं होता, तो ये छोटा बच्चा उनका रहस्य जानना चाहता है. अपनी जिज्ञासा में वो एक समय ये भी कहता है 'तुम भगवान हो?' इसपर अमिताभ का किरदार हंसता है और फिर रिवील करते हुए बताता है 'मेरा समय आ गया है, मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है.' वो आगे बताते हैं कि वो द्वापरयुग से दशावातर की प्रतीक्षा कर रहे हैं और वो 'गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा' हैं. 

यंग अमिताभ को देखकर हैरान हुए फैन्स 
'कल्कि 2898 AD' के इस वीडियो में अमिताभ का लुक तो धांसू है ही, मगर फ़्लैशबैक में दिखा उनका यंग अवतार देख फैन्स क्रेजी हो रहे हैं. इसमें अमिताभ की शक्ल बहुत ज्यादा वैसी ही दिख रही है, जैसे वो अपनी पुरानी फिल्मों में नजर आते हैं. असल में इस सीन के लिए तकनीक की मदद से अमिताभ को 'डी-एज' किया गया है यानी उनकी उम्र घटाई गई है.

उन्हें इतना यंग देखकर फैन्स चौंक जा रहे हैं. एक फैन ने कमेन्ट करते हुए लिखा, 'ये डी-एज किए गए अमिताभ बच्चन हैं या अभिषेक बच्चन?' जबकि एक यूजर ने कहा, 'ये VFX को सही तरीके से यूज करने का उदाहरण है. अमिताभ बच्चन सर का यंग लुक देखकर दंग हूं.' अमिताभ का यंग लुक देखकर एक यूजर ने 'कल्कि 2898 AD' के डायरेक्टर नाग अश्विन की तारीफ करते हुए कहा 'शानदार काम अन्ना.' 

Advertisement

अमिताभ के यंग लुक के साथ -साथ लोगों को ये पूरा टीजर वीडियो बहुत दमदार लग रहा है. जहां कोई इसे 'असाधारण' बता रहा है, वहीं कोई इस फिल्म के विजुअल्स और ग्राफिक्स का दीवाना हुआ जा रहा है. मेकर्स ने इस वीडियो के साथ भी फिल्म की रिलीज डेट नहीं रिवील की है, बल्कि सिर्फ इतना कहा गया है कि 'कल्कि 2898 AD' का 'ये संसार आपका इंतजार कर रहा है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement