scorecardresearch
 

आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो को बताया 'माया युद्ध', बोले- ये सालों से चल रहा

आशुतोष ने कहा कि ऐसी बातों में खुद को डिफेंड करने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग आपको जानते हैं वो सवाल करेंगे ही नहीं. और जो नहीं जानते, उन्हें किसी रिस्पॉन्स से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिमाग में आपकी एक छवि बना चुके होते हैं.

Advertisement
X
आशुतोष राणा
आशुतोष राणा

बॉलीवुड स्टार्स आमिर खान और रणवीर सिंह के डीपफेक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें उन्हें एक पार्टी के लिए वोट मांगते दिखाया गया था. इनके बाद हाल ही में आशुतोष राणा भी इस तकनीकी फ्रॉड का शिकार हुए. वो एक वीडियो में कविता पढ़ते नजर आ रहे थे, जिसपर बीजेपी का लोगो था. इस वीडियो को चुनाव में वोट मांगने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. 

Advertisement

अब आशुतोष राणा ने अपने इस डीपफेक वीडियो पर बात की है. इसे 'माया युद्ध' बताते हुए आशुतोष ने कहा कि सेलेब्रिटीज को ऐसी चीजों से बहुत सावधान रहना चाहिए. 

'रामायण के जमाने से चल रहा माया युद्ध' 
इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में आशुतोष ने टेक्नोलॉजी और ए.आई. के इस्तेमाल से होने वाले फ्रॉड पर बात की. उन्होंने कहा, 'ये कोई नई बात नहीं है. ये 'माया युद्ध' है और हम रामायण के जमाने से इसे लड़ रहे हैं. याद है कैसे लक्ष्मण और मेघनाथ के युद्ध में, लक्ष्मण को रावण पुत्र के कई अवतार दिखते थे? ये तो सालों से चला आ रहा है, हम इसे अभी देख रहे हैं.' 

आशुतोष ने कहा कि ऐसी बातों में खुद को डिफेंड करने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग आपको जानते हैं वो सवाल करेंगे ही नहीं. और जो नहीं जानते, उन्हें किसी रिस्पॉन्स से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिमाग में आपकी एक छवि बना चुके होते हैं.

Advertisement

आशुतोष ने कहा कि वो हर सिचुएशन को सम्मान से डील करने में यकीन करते हैं और नेगेटिविटी में शामिल नहीं होते. उन्होंने कहा, 'मैं इन सब चीजों में परेशान नहीं होता और आप कितने लोगों को रोक लेंगे?' आशुतोष ने ये भी कहा कि अगर आज कोई उनक चेहरा एक वीडियो पर लगाकर कैरेक्टर पर सवाल उठा दे, तो भी उनकी जवाबदेही केवल अपने दोनों बच्चों, पत्नी (रेणुका शहाणे), अपने स्वर्गीय पेरेंट्स और गुरुओं के प्रति है. हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सेलेब्रिटीज को सावधान तो रहना ही चाहिए. 

पॉलिटिक्स कब जॉइन करेंगे आशुतोष?
अपने विचारों और विश्वास के बारे में दिल खोलकर बात करने वाले आशुतोष से लोगों को राजनीति में आने की उम्मीद रहती है. जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने अपने छात्र राजनीति के दिनों का रेफरेंस देते हुए, मुस्कुरा कर कहा, 'मैं अभिनेता बनने से पहले नेता था. इसलिए लोगों को लगता है कि मैं जल्दी ही संसद जॉइन करूंगा. लेकिन हर कोई संसद नहीं जा सकता, कुछ लोग सड़क पर ही भीड़ का हिस्सा रहते हैं. और मैं उनमें से एक हूं. मुझे सच में लगता है कि जब जनता जाग जाती है तभी संसद भी चमकता है.' 

Advertisement

आशुतोष राणा की लेटेस्ट रिलीज, वेब सीरीज 'मर्डर इन माहिम' है. ये सीरीज इन दिनों जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement