scorecardresearch
 

Bholaa Box Office: 'भोला' के लिए 'पठान' से बेहतर जंप लेकर आया संडे, अब अजय की फिल्म के सामने है बड़ा स्पीड ब्रेकर!

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. सोशल मीडिया पर तो फिल्म का भौकाल बहुत तगड़ा नजर आ रहा था, मगर थिएटर्स में 'भोला' की ओपनिंग उतनी बड़ी नहीं रही जिसकी उम्मीद की जा रही थी. पहले शनिवार और अब रविवार को 'भोला' की कमाई तेजी से बढ़ी है. क्या इतना काफी होगा?

Advertisement
X
'भोला' में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
'भोला' में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

राम नवमी के दिन, गुरुवार को अजय देवगन की 'भोला' थिएटर्स में जोर आजमाने पहुंची. धमाकेदार एक्शन, बाप-बेटी के कनेक्शन का इमोशन और खुद अजय के डायरेक्शन का कमाल तो 'भोला' के ट्रेलर में ही नजर आ रहा था. अजय की नई फिल्म को भी एक बार फिर से अच्छे रिव्यू मिले और एक्शन के लिए इसकी खूब तारीफ हुई. मगर बॉक्स ऑफिस पर 'भोला' का भौकाल पहले दिन उतना जोरदार नहीं लगा जिसकी उम्मीद एक मसाला-एक्शन एंटरटेनर से की जाती है. 

Advertisement

'भोला' को बॉक्स ऑफिस पर 11.2 करोड़ रुपये की शुरुआत मिली. ये ओपनिंग अच्छी तो थी, मगर कहीं न कहीं ये लगा कि अजय की मास फॉलोइंग और उनके एक्शन अवतार की पॉपुलैरिटी के हिसाब से, फर्स्ट डे कलेक्शन थोडा और बेहतर होना चाहिए था. शुक्रवार को 'भोला' की कमाई में बड़ी गिरावट आई और फिल्म ने 7.4 करोड़ का ही कलेक्शन किया. लेकिन शनिवार को बड़े उछाल के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैर जमाने शुरू कर दिए.

अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि रविवार को भी 'भोला' ने एक बार फिर सॉलिड जंप लिया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटे रहने के लिए जोर लगा रही है. लेकिन अब चुनौतियां भी हल्की नहीं हैं और अजय की फिल्म के आगे स्पीड-ब्रेकर तगड़े हैं. आइए बताते हैं कैसे:

Advertisement

'पठान' से बेहतर 'भोला' का संडे जंप!
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार, 'भोला' ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन, यानी रविवार को 13.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म के ओपनिंग डे के हिसाब से जोड़ा जाए तो, 'भोला' ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 20.35% की जंप ली है.

अजय और उनके फैन्स के लिए एक दिलचस्प फैक्ट ये है कि ओपनिंग डे के मुकाबले संडे को 'भोला' की कमाई जितनी बढ़ी है, उतनी तो 'पठान' की भी नहीं बढ़ी थी. 2023 में अभी तक बॉलीवुड की दोनों क्लियर हिट फिल्में शाहरुख खान की 'पठान' और रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार', बुधवार को रिलीज हुई थीं. 'पठान' ने पहले दिन के 55 करोड़ के मुकाबले रविवार को 58.5 करोड़ रुपये कमाए थे, जो करीब 6.36% का जंप है. जबकि 'तू झूठी मैं मक्कार ने' रविवार को करीब 8.58% का जंप लिया और बुधवार के 15.73 करोड़ के मुकाबले, 17.08 करोड़ रुपये कमाए. आंकड़ों के इस खेल में एक चीज ध्यान देने वाली है कि शाहरुख और रणबीर की फिल्मों के लिए रविवार, बॉक्स ऑफिस पर 5वां दिन था. जबकि 'भोला' के लिए ये चौथा ही दिन था. 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'पठान' भारत में करीब 5500 स्क्रीन्स पर, पहले ही दिन से जोरदार चल रही थी और शोज अच्छे-खासे भरे थे. 'तू झूठी मैं मक्कार' करीब 3700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और फिल्म को लेकर जनता में उस तरह का माहौल भी पहले से नहीं बन हुआ था, तब इसका बिजनेस रविवार को 17 करोड़ से ज्यादा था. जबकि 'भोला' का भौकाल जरूर बन रहा था और ये रिलीज भी 4000 के करीब स्क्रीन्स पर हुई है. 

Advertisement

अजय देवगन का वीकेंड रिकॉर्ड
गुरुवार को रिलीज होने के नाते 'भोला' को एक लंबा वीकेंड मिला. रविवार की कमाई जोड़ने के बाद 'भोला' अभी तक 4 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 44.28 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म के स्टार अजय देवगन की बात करें तो 'भोला' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन, उनके बेस्ट 5 में जगह नहीं बना पाया है. 2010 के बाद से अजय के टॉप 5 वीकेंड कलेक्शन की लिस्ट कुछ इस तरह है:

1. गोलमाल अगेन (2017) - 86.60 करोड़ रुपये 
2. सिंघम रिटर्न (2014) - 77.69 करोड़ रुपये
3. सन ऑफ सरदार (2012) - 66.02 करोड़ रुपये
4. दृश्यम 2 (2022) - 64.14 करोड़ रुपये
5. टोटल धमाल (2019) - 62.40 करोड़ रुपये

इसके बाद 6 नंबर पर 'तानाजी' (2020) है जिसका वीकेंड कलेक्शन 61.75 करोड़ रुपये था. और 7वें पर 'भोला' की बारी आती है. 

सामने है तगड़ा स्पीडब्रेकर!
'भोला' ने पहले दो दिन थोड़ी धीमी शुरुआत के बाद, वीकेंड तो संभाल लिया है. लेकिन अब फिल्म का असली बॉक्स ऑफिस टेस्ट होना है. सोमवार से नए कामकाजी हफ्ते की शुरुआत होती है और थिएटर्स में भीड़ बहुत कम हो जाती है. इन कामकाजी दिनों में फिल्में रात के शोज में ही ठीकठाक कलेक्शन कर पाती हैं. लेकिन 'भोला' के ईवनिंग शोज में, क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सेंध लगाए बैठा है. फिल्म देखने के लिए घर से थिएटर तक जाने की मशक्कत के मुकाबले, घर के टीवी या मोबाइल स्क्रीन पर चलते IPL में से किसे चुनना ज्यादा आसान है, ये सोचना ज्यादा मुश्किल नहीं है. 

Advertisement

ऊपर से 'भोला' के सामने रमजान भी एक चुनौती है. भारत में एक पूरे समुदाय के अधिकतर लोग रोजा रखने के कारण पूरा दिन भूखे रहते हैं और इस दौरान किसी भी एक्स्ट्रा एक्टिविटी से बचते हैं. रमजान के दौरान फिल्मों की कमाई थोड़ी सी कम हो जाना बॉक्स ऑफिस का एक ट्रेंड रहा है. 'भोला' के साथ एक समस्या ये भी है कि ये थोड़ी वायलेंट टाइप की एक्शन फिल्म है, जो फैमिली ऑडियंस की लिस्ट में बहुत ऊपर नहीं आती.

रविवार तक तो अजय देवगन की 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की एक अच्छी नींव बनाने में कामयाब रही है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सोमवार से सामने खड़े इन स्पीड-ब्रेकर्स से 'भोला' उसी तरह डील कर पाता है, जैसे फिल्म में गुंडों के साथ कर रहा है या नहीं! 

 

Advertisement
Advertisement