scorecardresearch
 

Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन की 'भोला' ने तीसरे दिन किया कमाल, कमाई में आया भारी उछाल

फिल्म 'भोला' ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. शुक्रवार को ये आंकड़ा काफी नीचे गिर गया था और फिल्म ने 7.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'भोला' ने रिलीज के तीसरे दिन 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 30.70 करोड़ रुपये हो गया है.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' थिएटर्स में धमाल मचा रही हैं. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही फैंस का दिल खुश कर दिया था. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी. अब आखिरकार 'भोला' ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है. इस फिल्म ने शनिवार को छप्पर फाड़ कलेक्शन किया.

Advertisement

फिल्म 'भोला' ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. शुक्रवार को ये आंकड़ा काफी नीचे गिर गया था और फिल्म ने 7.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि शनिवार का दिन काफी बेहतर रहा. 'भोला' ने रिलीज के तीसरे दिन 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 30.70 करोड़ रुपये हो गया है.

फिल्म की कमाई में आया ये उछाल काफी अच्छा माना जा रहा है. इसके चलते उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रविवार को भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है. माना जा रहा है कि अपने पहले वीकेंड पर 'भोला' 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. ये बात रविवार के शोज में आने वाली जनता पर निर्भर करती है. 

रविवार को इतनी हुई एडवांस बुकिंग

Advertisement

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'भोला' की रविवार की एडवांस बुकिंग शनिवार से बेहतर रही है. फिल्म ने 2.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन एडवांस बुकिंग से कर लिया था. शनिवार की एडवांस बुकिंग के दिन ये आंकड़ा 1.71 करोड़ रुपये था. 2 करोड़ के आंकड़े को पार करना फिल्म के लिए काफी अच्छी बात है. बाकी कमाई थिएटर में जाने वाली ऑडियंस के हाथ में है.

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' का रीमेक है. इसमें उनके साथ तब्बू, दीपक डोबरियाल संग अन्य स्टार्स ने काम किया है. इस फिल्म के डायरेक्टर भी अजय देवगन ही हैं. 'कैथी' से 'भोला' की तुलना पर उन्होंने कहा था कि ये दोनों ही फिल्में काफी अलग हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी फिल्म में कुछ नया दिखाया गया है, जो 'कैथी' में नहीं था. जब आप फिल्म को देखेंगे तो समझ आएगा कि हमने सिर्फ स्टोरी का आईडिया लेकर इसे बनाया है.

'भोला' से पहले अजय देवगन और तब्बू को फिल्म 'दृश्यम 2' में देखा गया था. दोनों ने इस फिल्म में काफी अच्छी परफॉरमेंस दी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

 

Advertisement
Advertisement