scorecardresearch
 

Bholaa Box Office: सोमवार को फिर गिरा 'भोला' का कलेक्शन, क्या अजय की फिल्म के पास अब भी है हिट होने का मौका?

अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म 'भोला' थिएटर्स में है और पहले वीकेंड ठीकठाक कमाई करने के बाद इसका असली टेस्ट सोमवार को होना था. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि सोमवार को 'भोला' की कमाई काफी गिरी है. मगर क्या अजय की फिल्म के लिए हिट बनने का चांस नहीं है? आइए बताते हैं.

Advertisement
X
'भोला' में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
'भोला' में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

बॉलीवुड के ऑरिजिनल एक्शन स्टार्स में से एक अजय देवगन की फिल्म 'भोला' पिछले गुरुवार थिएटर्स में रिलीज हुई. अजय सिर्फ फिल्म के स्टार ही नहीं हैं, बल्कि इस बार फिल्म डायरेक्ट भी उन्होंने ही की है. बतौर डायरेक्टर अजय की 'यू मी और हम' और 'रनवे 34' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं, जबकि 'शिवाय' ने थिएटर्स में एवरेज विजनेस किया था. 'भोला' अजय के डायरेक्शन में बनी चौथी फिल्म है और उम्मीद की जा रही थी कि ये एक बड़ी हिट बन सकती है. फिल्म के टीजर, ट्रेलर और प्रमोशनल मैटेरियल के बाद सोशल मीडिया पर जनता का रिस्पॉन्स कुछ ऐसा ही नजर आ रहा था. 

Advertisement

गुरुवार को थिएटर्स में पहुंची 'भोला' ने पहले दिन डबल डिजिट्स में कलेक्शन तो किया मगर 11.2 करोड़ रुपये की ओपनिंग को उम्मीद से फीका ही माना गया. शुक्रवार को फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई लेकिन शनिवार और रविवार को 'भोला' को अच्छा जंप मिला. ऐसे में सबकी नजरें उस असली इम्तिहान पर लगी हुई थीं जो फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सेहत तय करता है- सोमवार. अब 'भोला' के मंडे कलेक्शन की रिपोर्ट्स आने लगी हैं. 

'भोला' का सोमवार 
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े कह रहे हैं कि 'भोला' की कमाई में सोमवार भी बड़ी गिरावट आई है. रविवार को फिल्म का कलेक्शन 13.48 करोड़ रुपये रहा था. सोमवार को 'भोला' ने 4.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. इस हिसाब से, रविवार के मुकाबले सोमवार को 'भोला' की कमाई में 65% से ज्यादा गिरावट आई है. वीकेंड के मुकाबले सोमवार को कलेक्शन में 35-40 प्रतिशत की गिरावट आना सामान्य है, लेकिन 65% की गिरावट से फिल्म के कलेक्शन की सेहत पर काफी असर पड़ता है. 'भोला' ने अभी तक 5 दिन में 48.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 

Advertisement

एक हफ्ते में कितना कमा पाएगी 'भोला'?
मंगलवार को देशभर में कई जगह महावीर जयंती की छुट्टी रहेगी. 'भोला' को इससे मदद मिल सकती है. अगर फिल्म सोमवार के लेवल से नीचे न जाए तो इसकी बॉक्स ऑफिस सेहत के लिए बेहतर होगा. गुरुवार को रिलीज होने की वजह से 'भोला' के फर्स्ट वीक कलेक्शन में 8 दिन की कमाई गिनी जाएगी. इस छोटे से फायदे के बावजूद अनुमान कहता है कि 'भोला' का ओपनिंग वीक कलेक्शन 62 से 64 करोड़ रुपये के बीच पहुंच सकता है.  

क्या हिट हो पाएगी 'भोला'?
अजय देवगन की फिल्म के लिए सबसे बड़ी फायदे की बात ये है कि अगले दो हफ्तों तक इसके सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज होने वाली. शुक्रवार, 7 अप्रैल को आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर 'गुमराह' जरूर थिएटर्स में रिलीज होगी, मगर इस फिल्म को लेकर कोई खास एक्साइटमेंट जनता में नहीं नजर आ रही. 7 अप्रैल को ही गुड फ्राइडे की छुट्टी भी होगी. इन दोनों बातों का फायदा 'भोला' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिल सकता है. 

'भोला' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन उम्मीद से फीका रहा और अब फिल्म का आगे का सफर तभी आसान होगा अगर हफ्ते के वर्किंग डेज और दूसरे वीकेंड में अच्छा कलेक्शन हो. थिएटर्स में अगली बड़ी रिलीज सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' होगी, जो 21 अप्रैल को आ रही है. तबतक अजय के फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने का खुला मौका है. इसी बीच 14 अप्रैल को कई जगह अम्बेडकर जयंती की छुट्टी का फायदा भी फिल्म को मिल सकता है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के हिसाब से 'भोला' का बजट करीब 100 करोड़ रुपये है. अगर सलमान की फिल्म आने से पहले, अजय की फिल्म किसी तरह 110 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ले तो ये एक सम्मानजनक टोटल माना जाएगा. 'भोला' की कमाई का ट्रेंड अभी तक तो यही इशारा कर रहा है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 120 से 125 करोड़ रुपये तक ही जा सकता है. अजय की 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर एक ठीकठाक टोटल जुटा ले इतना ही काफी होगा, क्योंकि यहां से फिल्म का हिट हो पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है. 

 

Advertisement
Advertisement