
फिल्में जनता के लिए भले सिर्फ एंटरटेनमेंट हों, मगर फिल्म इंडस्ट्री के लिए तो ये बिजनेस ही हैं. इसलिए ये हैरानी की बात नहीं है कि जब कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कामयाबी बटोर लाती है, तो फिल्ममेकर्स उसी फॉर्मूला को दोहराकर ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट थिएटर्स से समेट लेना चाहते हैं.
पिछले कुछ सालों से ये फॉर्मूला था देशभक्ति और एक्शन. लेकिन अब इस फॉर्मूले में एक बड़ा शिफ्ट नजर आ रहा है. पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड की नई फिल्मों की अनाउंसमेंट देखें तो एक ये शिफ्ट बहुत साफ नजर आता है. अब इंडस्ट्री का फोकस अपने सिग्नेचर जॉनर पर वापस लौट रहा है- रोमांस.
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से लेकर 'आशिकी 2' तक बॉलीवुड से ढेरों रोमांटिक कहानियां ऐसी निकली हैं, जिन्होंने न सिर्फ एक्टर्स को स्टार बना दिया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की. अब इंडस्ट्री के नए प्रोजेक्ट्स देखें तो ऐसा लगता है कि ये ट्रेंड लौट रहा है...
फ्लॉप होता देशभक्ति-एक्शन का ओवरडोज
सिर्फ लॉकडाउन के बाद से ही बॉलीवुड कम से कम 15 से ज्यादा चर्चित वेब सीरीज और फिल्मों में ये देशभक्ति-एक्शन वाला फॉर्मूला फिट कर चुका है. यही वजह है कि इस दोहराव ने ऑडियंस को भी थोड़ा बोर करना शुरू कर दिया. शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के होने की वजह से जहां 'पठान' और 'जवान' में ये फॉर्मूला चल निकला. वहीं 'गदर' की ब्रांड वैल्यू और आइकॉनिक स्टेटस ने सनी देओल की 'गदर 2' को भी ब्लॉकबस्टर कामयाबी दिलाई.
मगर कोई एक्स-फैक्टर न होने से इसी फॉर्मूले पर सलमान खान की 'टाइगर 3' और ऋतिक रोशन की 'फाइटर' कोई बड़ी कामयाबी नहीं हासिल कर सकीं. इनके अलावा कंगना रनौत की 'तेजस', जॉन अब्राहम की 'अटैक', सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मिशन मजनूं' और अदा शर्मा की 'बक्सर' जैसी फिल्मों ने भी देशभक्ति के फॉर्मूले से हिट होने की पूरी कोशिश की. मगर ये सभी बुरी तरह नाकाम हुईं. अब इंडस्ट्री का रुझान लव स्टोरीज की तरफ घूमता नजर आ रहा है और इसका सबूत हैं स्क्रीन पर आने वाली नई लव स्टोरीज.
अब लव स्टोरीज का लगेगा ढेर
कुछ दिनों पहले ही अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'औरों में कहां दम था' का टीजर सामने आया. अपनी थ्रिलर फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले डायरेक्टर नीरज पांडे इस फिल्म में एक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं. 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही ये फिल्म टीजर से ही क्लासिक बॉलीवुड लव स्टोरी स्टाइल को बड़े परदे पर लेकर आती नजर आ रही है.
'एनिमल' के बाद नेशनल क्रश बन चुकीं तृप्ति डिमरी की नई फिल्म 'धड़क 2' भी हाल ही में अनाउंस हुई. सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ तृप्ति की ये फिल्म, जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की डेब्यू हिट 'धड़क' की फ्रैंचाइजी को आगे ले जाएगी. जहां 'धड़क 2' 22 नवंबर के लिए शिड्यूल है, वहीं इसके एक हफ्ते बाद ही अनुराग बसु, अपनी यादगार लव स्टोरीज वाली फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. इसका नाम है 'मेट्रो इन दिनों'.
अगले कुछ महीनों में तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन के साथ एक और रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म को भी अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे और भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस फिल्म के अलावा कार्तिक और तृप्ति की जोड़ी महेश भट्ट की आइकॉनिक फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनने जा रही है और ये दोनों 'आशिकी 3' में भी साथ नजर आएंगे.
उधर 'धड़क 2' अनाउंस कर चुके करण जौहर, अपनी एक और फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाने जा रहे हैं जो लव स्टोरीज लेकर आती है. 'दुल्हनिया' सीरीज में अब जान्हवी कपूर की एंट्री हो रही है और वो वरुण धवन के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगी. ये फिल्म अप्रैल 2025 की रिलीज डेट के साथ बन रही है. और 2025 में ही एक बहुत बड़ा लव ट्रायंगल भी बड़े पर्दे पर आएगा.
'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'हीरामंडी' में तवायफों के मोहल्ले एक्सप्लोर कर चुके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, अब बड़े पर्दे पर रोमांस दिखाना चाहते हैं. 'खामोशी', 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास' और 'राम लीला' जैसी बेहद पॉपुलर लव स्टोरीज पर्दे पर ला चुके भंसाली अब एक मॉडर्न लव स्टोरी ला रहे हैं. उनकी नई फिल्म का नाम है 'लव एंड वॉर' और इसमें रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट को कास्ट किया गया है.
अभी तो ये केवल कुछ ही अनाउंस हुई फिल्में हैं जो बड़े पर्दे पर लव स्टोरीज लेकर आ रही हैं. कितनी फिल्में तो ऐसी होंगी जो अभी प्लानिंग की स्टेज में होंगी, या बिना शोर-शराबे के शूट हो रही होंगी और अचानक रिलीज डेट के साथ अनाउंस होंगी. पिछले साल के बाद से 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'सत्य प्रेम की कथा', 'जरा हटके जरा बचके' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जैसी लव स्टोरीज की कामयाबी ने दिखाया है कि अब जनता थिएटर्स में फिर से रोमांस खोजने लगी है.
ऐसे में नई लव स्टोरीज की लाइन लगना, अचानक तो नहीं ही हुआ है. ऊपर से अगर, भंसाली और करण जौहर जैसे रोमांस के आइकॉन फिर से लव स्टोरीज की तरफ लौट रहे हैं, तो बड़े आराम से माना जा सकता है कि ये ट्रेंड अभी तो शुरू ही हुआ है!