काउंटडाउन शुरू हो गया है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मचअवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर वैसे सोशल मीडिया पर निगेटिव बज बना है, जिसने ब्रह्मास्त्र के हिट होने पर शंका पैदा कर दी है. बायकॉट ट्रेंड के बीच अब मेकर्स ने वानर अस्त्र के किरदार से पर्दा हटाते हुए छोटी-सी क्लिप शेयर की है.
ब्रह्मास्त्र में शाहरुख की दिखी झलक
करण जौहर,आलिया भट्ट ने इस क्लिप को शेयर किया है. वानर अस्त्र के किरदार में शाहरुख खान की झलक देखने को मिली है. हालांकि किंग खान के चेहरे को साफ तौर पर नहीं दिखाया गया है. पर फैंस एक झलक देखकर समझ गए कि ये शाहरुख खान ही हैं. अब भला किंग खान के फैंस अपने फेवरेट शाहरुख को कैसे नहीं पहचानते. वैसे भी शाहरुख के वानर अस्त्र किरदार की कुछ दिनों पहले तस्वीरें लीक हुई थीं. लेटेस्ट क्लिप में फाइट सीन को दिखाया गया है. जहां वानर अस्त्र बने किंग खान पूरे एक्शन में हैं.
The extraordinary power of Vānarāstra will unfold in just 8 days! 💥#Brahmastra in cinemas from 9th September. pic.twitter.com/XFUKXRCslB
— Karan Johar (@karanjohar) September 1, 2022
एक्साइटेड हुए फैंस
फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो रोल है. जो लोग शाहरुख खान को लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन पर मिस कर रहे हैं उनके लिए ये क्लिप किसी ट्रीट से कम नहीं है. फैंस इस मूवी में किंग खान को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस क्लिप को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा- बस 8 दिनों बाद वानर अस्त्र की अद्भुत शक्तियों का खुलासा होगा.
शाहरुख खान के कैमियो को एक इंटरव्यू में मौनी रॉय ने भी कंफर्म किया था. उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान सर ने फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस दी है. उनके साथ काम करना और इस फिल्म का हिस्सा बनना सम्मान की बात है. बात करें फिल्म ब्रह्मास्त्र की तो, ये मूवी काफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही थी. कोरोना की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ी है. फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी बनी है. दोनों के लिए ये फिल्म खास है क्योंकि उन्हें इसी मूवी के सेट पर प्यार हुआ था. रियल स्क्रीन का ये कपल रील में क्या कमाल कर पाता है, फिल्म की रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा.