अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' जिस तरह कमाई कर रही है, उससे सब हैरान हैं. रणबीर कपूर और आलिया कपूर के लीड रोल वाली इस फिल्म ने 10 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Brahmastra Box Office Collection) के आंकड़े बता रहे हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' का टोटल इंडिया कलेक्शन 215 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Brahmastra Worldwide Collection) 350 करोड़ रुपये के करीब होने वाला है और 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को पीछे छोड़कर ये 2022 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है.
'ब्रह्मास्त्र' सिर्फ इंडिया में ही जमकर कमाई नहीं कर रही, बल्कि विदेश में भारतीय फिल्मों की सबसे बड़ी मार्किट में से एक USA में भी इसका कलेक्शन बेहतरीन है. रणबीर-आलिया की फिल्म ने अब एक नया कमाल किया है और यूएस में कमाई के मामले में 7वीं सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
'बाजीराव मस्तानी' को छोड़ा पीछे
'ब्रह्मास्त्र' का यूएस कलेक्शन (Brahmastra US Collection) 6.8 मिलियन डॉलर्स हो चुका है और इसने 6.5 मिलियन डॉलर कमाने वाली 'बाजीराव मस्तानी' को पीछे कर दिया है. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'बाजीराव मस्तानी' ने भी यूएस में अच्छा बिजनेस किया था. अब ये फिल्म 8वें नंबर पर है.
आमिर खान हैं यूएस में कमाई के किंग
यूएस में कमाने वाली टॉप बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में 'ब्रह्मास्त्र' की एंट्री से थोड़ा सा नुकसान सलमान खान का हुआ है. इस लिस्ट में पहले सलमान की तीन फिल्में थीं, लेकिन अब 'टाइगर जिंदा है' (5.9 मिलियन डॉलर्स) बाहर हो चुकी है. हालांकि, 'बजरंगी भाईजान' (8.18 मिलियन डॉलर) और 'सुल्तान' (सुल्तान - 6.2 मिलियन) के साथ, वो अभी भी मजबूती से बने हुए हैं. लिस्ट में सबसे ज्यादा फिल्में आमिर खान की हैं. ये हैं यूएस में सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्में:
1. दंगल - 12.39 मिलियन
2. पद्मावत - 12.16 मिलियन
3. पीके - 10.61 मिलियन
4. बजरंगी भाईजान - 8.18 मिलियन
5. धूम 3 - 8.09 मिलियन
6. संजू - 7.90 मिलियन
7. ब्रह्मास्त्र - 6.8 मिलियन
8. बाजीराव मस्तानी - 6.55 मिलियन
9. 3 इडियट्स - 6.53 मिलियन
10. सुल्तान - 6.2 मिलियन
एक और बड़ा रिकॉर्ड
इतना ही नहीं, यूएस मार्किट में कमाने वाली टॉप 10 इंडियन फिल्मों की लिस्ट में भी 'ब्रह्मास्त्र' ने जगह बना ली है. इस लिस्ट की शुरुआत 'बाहुबली 2' से होती है जिसने यूएस में 22 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया था. इसके बाद RRR आती है, जिसका यूएस कलेक्शन 14.32 मिलियन डॉलर था.
'ब्रह्मास्त्र' यूएस में 10वीं सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है और ऐसा करते हुए इसने 'बाजीराव मस्तानी को टॉप 10 लिस्ट से बाहर कर दिया है. यूएस में 'ब्रह्मास्त्र' की शुरुआत 810 शोज के साथ हुई थी और अभी तक इसके शोज की गिनती इतनी ही बनी हुई है. फिल्म अभी थिएटर्स में टिकी हुई है और अब नजर इस बात पर रहेगी कि इसका लाइफटाइम कलेक्शन कहां जा कर टिकता है.