अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से मशहूर हुईं उर्फी जावेद की बॉलीवुड गलियारों में भी काफी चर्चा होती है. इसका सबसे बड़ा सबूत करण जौहर के सेलेब्रिटी टॉक शो कॉफी विद करण 7 में देखने को मिला. जहां रणवीर सिंह और करण जौहर ने ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद के आउटफिट पर कमेंट किया.
अब कॉफी विद करण 7 में उर्फी तो नहीं आएंगी लेकिन उनके चर्चे जरूर हुए. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे कितनी फेमस हो गई हैं. खासतौर पर उनका ड्रेसिंग सेंस और कटआउट ड्रेसेस. अब सस्पेंस खत्म करते हुए आपको बता ही देते हैं कैसे उर्फी जावेद करण जौहर के कॉफी शो की सबसे बड़ी हाईलाइट रहीं.
ये क्या बोल गए रणवीर सिंह?
एक फन सेगमेंट के बीच करण जौहर ने रणवीर सिंह से सवाल किया. किस सेलेब ने किसी आउटफिट को बहुत जल्दी रिपीट किया है? जवाब में हमारे बेबाक और बिंदास रहने वाले रणवीर बोले- उर्फी जावेद. बस फिर क्या था, उर्फी का नाम सुनते ही करण जौहर जोर से हंस पड़े. तब आलिया बोलीं- ये उसका बुरा सपना होगा? फिर रणवीर बोले- हां उर्फी नई फैशन आइकन हैं. करण जौहर ने रणवीर को सेफ गार्ड करते हुए कहा- उर्फी के हर वक्त नए कट्स होते हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की रियल मां हैं 'इमली' की बड़ी मां, आपने पहचाना?
कटआउट डिजाइन को ट्रेंड में लाईं उर्फी
अब आप भी मानेंगे ना कि उर्फी के जलवे हर ओर हैं. उनकी अतरंगी और रिवीलिंग ड्रेसेज ने बॉलीवुड सेलेब्स को भी उनपर गॉसिप करते हुए नहीं छोड़ा है. वैसे करण और उर्फी का पुराना नाता है. करण जौहर बिग बॉस ओटीटी के होस्ट थे. शो का हिस्सा उर्फी भी थीं. इस शो के दौरान करण और उर्फी का इंटरैक्शन फैंस को देखने को मिला था. बात उर्फी की करें, तो कटआउट ड्रेसेज एक्ट्रेसेज पहले से पहनती आई हैं, लेकिन इस ट्रेंड को उर्फी ने आगे बढ़ाया है.
यूं कहें तो उर्फी को कटआउट डिजाइन का पेटेंट ही दे देना चाहिए. उनसे ज्यादा कटआउट ड्रेसेस किसी ने नहीं पहने होंगे. उर्फी का हर ड्रेस में कटआउट डिजाइन होता है.
आपकी क्या राय है इस बारे में?