scorecardresearch
 

Exclusive: 'मिथ्या' में शाहरुख खान को कास्ट करना चाहते थे रजत कपूर, किंग खान ने कहा, 'मेरे मिजाज....

बॉलीवुड में लीक से हटकर फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर डायरेक्टर रजत कपूर इंटरव्यू में खुलासा करते हैं कि उन्होंने अपनी फिल्म मिथ्या के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया था.

Advertisement
X
रजत कपूर
रजत कपूर

बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर रजत कपूर इन दिनों जियो सिनेमा पर आने वाली अपनी शॉर्ट फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. बतौर डायरेक्टर रजत की फिल्मों का सिलेक्शन बहुत ही अलग रहा है. कमर्शल फिल्मों और एक्टर्स के मामले में रजत काफी सिलेक्टिव रहे हैं. उनके द्वारा निर्देशित मिथ्या, आंखों देखी, आरके वर्सेज आरके जैसी फिल्मों ने क्रिटिकली काफी सुर्खियां बटोरी हैं.

Advertisement

बतौर डायरेक्टर रजत कपूर ने कई फिल्में बनाई हैं. बता दें, रजत की पहली फिल्म प्राइवेट डिटेक्टिव में नसीरुद्दीन शाह और इरफान खान जैसे जहीन एक्टर्स काम कर चुके हैं. हालांकि रजत की फिल्मोग्राफी देखें, तो ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने अनकन्वेंशनल एक्टर्स को ही कास्ट किया है. ऐसे में जब रजत से हमने सवाल किया कि वे अपनी फिल्मों में किसी कमर्शल हीरो को क्यों नहीं कास्ट करते हैं. इसके जवाब में रजत कहते हैं, यार मैं उस तरह की फिल्में नहीं बनाता हूं, जिसमें उनकी रूचि हो. न ही मेरा बहुत इंट्रेस्ट है उनके काम में. इसका ये कतई मतलब नहीं है कि मैं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण संग काम नहीं करना चाहता हूं लेकिन वो क्यों करेंगे मेरी फिल्म. मेरी फिल्म से दीपिका या शाहरुख का कोई फायदा नहीं होने वाला है न. हर आदमी अपने फायदे की सोचता है.

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by rajat kapoor (@rkrkay)

 

रजत आगे कहते हैं, यहां कोई सही या गलत नहीं है. अगर मेरे पास कभी ऐसा मौका होता है, जिसमें मैं शाहरुख खान को कास्ट करूं और फिल्म को अपनी तरह से बना सकूं, तो शायद जरूर काम करना चाहूंगा. वैसे भी शाहरुख, जो तीन साल में एक फिल्में करता है.

रजत कपूर से हमने पूछा, कमर्शल का एंगल जहां आता है, वहां डायरेक्टर की लिबर्टी छिन जाती है? इसके जवाब में रजत कहते हैं, हां... यह बात पूरी तरह से सच है. इसे नकारा नहीं जा सकता है. मैं बस यही कहना चाहूंगा कि हमारे रास्ते बहुत अलग हैं. मैं कुछ ऐसा नहीं बनाऊंगा, जिसमें शाहरुख की दरकार हो और न ही शाहरुख को कभी मेरे जैसे डायरेक्टर संग काम करने में रूचि होगी. 

रजत आगे कहते हैं, हां एक बार मैंने उन्हें अपनी फिल्म मिथ्या के लिए जरूर अप्रोच किया था. उन्होंने स्क्रिप्ट पूरी पढ़ी भी. वो बहुत ही उदार हैं कि उन्होंने मुझे बहुत सहजता से यह बात बताई कि ये उनके मिजाज की फिल्म नहीं है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement