scorecardresearch
 

TV क्वीन Ekta Kapoor ने किया 'लाल सिंह चड्ढा' का सपोर्ट, Aamir Khan को बताया लीजेंड

हाल ही में एकता कपूर तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'दोबारा' की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. इस फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ही हैं. स्क्रीनिंग के दौरान टीवी सीरियल क्वीन से 'लाल सिंह चड्ढा' और आमिर खान के बायकॉट पर सवाल किया गया. सवाल का जवाब देते हुए एकता ने इंडस्ट्री के तीनों ही खान यानी शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को लीजेंड बताया है.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

11 अगस्त को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा दस्तक दे चुकी है. लाल सिंह चड्ढा को पब्लिक और क्रिटिक्स के मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने लाल सिंह चड्डा को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड चला रखा है. बॉयकॉट ट्रेंड के बाद कुछ लोगों ने लाल सिंह चड्ढा के हक में अवाज भी उठाई है. टेलीविजन सीरियल क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी इन्हीं लोगों में से एक हैं. एकता कपूर ने ना सिर्फ लाल सिंह चड्ढा का सपोर्ट किया है, बल्कि बॉलीवुड के तीनों खान को लीजेंड भी बताया है.

Advertisement

लाल सिंह चड्डा पर एकता का बयान 
आज कल सोशल मीडिया पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा का बायकॉट ट्रेंड चला हुआ है. NBT को दिये इंटरव्यू में एकता कपूर ने लाल सिंह चड्ढा पर चुप्पी तोड़ी है. लाल सिंह चड्डा के बायकॉट पर बात करते हुए एकता ने कहा, कितनी अजीब बात है कि हम उऩ लोगों को बायकॉट कर रहे हैं, जिन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा बिजनेस दिया है.

आगे बात करते हुए एकता कपूर ने इंडस्ट्री के तीनों खान यानी आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान को लीजेंड बताया है. एकता कपूर का कहना है कि इंडस्ट्री के सभी खान स्पेशली आमिर खान (Aamir Khan) द लीजेंड को हम बायकॉट नहीं कर सकते हैं. आमिर कभी बायकॉट नहीं हो सकते हैं. आगे बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट की तारीफ करते हुए कहती टीवी क्वीन एकता कहती हैं, सॉफ्ट अम्बेस्डर ऑफ इंडिया आमिर खान को बॉयकॉट नहीं किया जा सकता.

Advertisement

अर्जुन ने भी निकाल चुके हैं भड़ास हैं
एकता कपूर से पहले अर्जुन कपूर भी बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में बॉयकॉट ट्रेंड पर बात करते हुए अर्जुन ने कहा, लगता है कि हमने ये सोचकर गलत किया कि हमारा काम खुद बोलेगा. आप जानते हैं कि आपको हमेशा अपना हाथ गंदा करने की जरूरत नहीं होती. पर मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत बर्दाशत किया है. यही वजह है कि लोगों ने इसे एक आदत बना लिया है. पर अब ज्यादा हो गया है और ये गलत है. 

बॉयकॉट ट्रेंड पर अर्जुन को जो कहना था उन्होंने कह दिया, लेकिन इसके बाद वो फिर से ट्विटर पर ट्रोल होने लगे हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement