scorecardresearch
 

Jaya Trailer Out: जाति और महिलाओं से भेदभाव के मुद्दे पर चोट करती ‘जया’, रिलीज हुआ ट्रेलर

3 मिनट 53 सेकेंड के इस ट्रेलर में आपको दिल छू लेने वाली कहानी की झलक देखने को मिलेगी. कहानी एक जया की है, जिसके दिल में बनारस बसा है. वो लाइफ में कुछ करना चाहती हैं. लेकिन समाज की सच्चाई उसका सपना तोड़ देती है. समाज का ओछापन उसे उसकी जाति का एहसास दिलाता है.

Advertisement
X
माही श्रीवास्तव, दया शंकर पांडे
माही श्रीवास्तव, दया शंकर पांडे

जाति भेदभाव के गंभीर मुद्दे को लेकर एक और फिल्म आपको झकझोर देने के लिए तैयार है. वर्ल्ड वाइड चैनल और रत्नाकर कुमार की बेहद संवेदनशील फिल्म 'जया' का ट्रेलर आउट हुआ. यह फिल्म महिला समाज और जाति के द्वंद्व पर चोट करती नजर आ रही है. यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ पुरानी धारणाओं को भी तोड़ने का दावा करती है. बनारस के घाट पर फिल्म की शूटिंग हुई है, जिसका ट्रीटमेंट 'मसान' और 'धर्म' जैसे प्रतिष्ठित फिल्मों जैसा करने की कोशिश की गई है. 

Advertisement

बनारस की गलियों की झलक

3 मिनट 53 सेकेंड के इस ट्रेलर में आपको दिल छू लेने वाली कहानी की झलक देखने को मिलेगी. कहानी एक जया की है, जिसके दिल में बनारस बसा है. वो लाइफ में कुछ करना चाहती हैं. लेकिन समाज की सच्चाई उसका सपना तोड़ देती है. समाज का ओछापन उसे उसकी जाति का एहसास दिलाता है. उसे जिससे प्यार है, वो ऊंची जाति है. इस प्यार के बदल उसे सिवाय तिरस्कार के और कुछ नहीं मिलता है. इसके बाद जया को क्या और कितने संघर्षों से गुजरना पड़ता है, फिल्म यही दिखाती है. 

इस फिल्म को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है वहीं धीरू यादव ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म को लेकर रत्नाकर ने कहा कि यह फिल्म समाज के लिहाज से महत्वपूर्ण है. मैं कमर्शियल फिल्में ही बनाता हूं और यह भी पूरी तरह से कमर्शियल है. मैं दर्शकों से अपील करूंगा कि जब यह फिल्म आए, तो जरूर इसे देखें. बात अगर फिल्म की कहानी की करूं तो आज भी श्मसान में महिलाओं का जाना हमारे समाज में वर्जित है. इस वर्जना को हमने फिल्म के माध्यम से सवाल के जरिये दिखाया है. साथ ही जातिगत विभेद का दंश और एक बिन ब्याही मां का तिरस्कार, जैसी चीजें इस फिल्म में समाहित हैं. 

Advertisement

फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है. इसकी एक झलक फिल्म के ट्रेलर में हैं, जो आज रिलीज हुई है और दर्शक इसे खुद भी देख सकते हैं. फिल्म में माही श्रीवास्तव और दया शंकर पांडेय लीड रोल में हैं.
 
फिल्म के कास्ट को लेकर रत्नाकर ने कहा कि माही श्रीवास्तव के साथ चर्चित अभिनेता दया शंकर पांडेय के अलावा सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी, सोनाली मिश्रा, जुबेर शाह, योगेश पांडे, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, अनामिका राय, नीरज कुमार सिंह, अनीता तिवारी, राम बिलास सिंह, सरिता सिंह, उत्पल सिंह, अभिषेक सिंह, स्वास्तिका राय (चाइल्ड आर्टिस्ट) मुख्य भूमिका में हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement