scorecardresearch
 

'शोले' से भी ज्यादा बिके थे इस फिल्म के टिकट, 'दंगल' से 37 साल पहले चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर किया राज!

बॉलीवुड लेजेंड जीतेंद्र के बारे में बात करते हुए लोगों को सबसे पहले उनका डांस याद आता है. या फिर याद आते हैं उनके आइकॉनिक ऑल-वाइट आउटफिट. मगर 200 से ज्यादा फिल्में करने वाले जीतेंद्र के बारे में एक चीज बहुत कम लोगों को याद आती है. उनकी एक फिल्म जिसे दुनिया भर में 'शोले' से भी कहीं ज्यादा दर्शकों ने देखा!

Advertisement
X
जीतेंद्र (क्रेडिट: इंडिया टुडे आर्काइव)
जीतेंद्र (क्रेडिट: इंडिया टुडे आर्काइव)

हिंदी सिनेमा ही नहीं, बल्कि पूरे इंडियन सिनेमा में ऐसे स्टार्स बहुत कम हुए हैं जिन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में लीड रोल निभाए हों. और उससे भी बड़ी बात ये है कि इनमें से 120 फिल्में हिट मानी जाती हों. ये फैक्ट सुनकर बहुत लोगों को लग सकता है कि शायद अमिताभ बच्चन की बात की जा रही है. बहुत लोग राजेश खन्ना या कोई और नाम भी सोच सकते हैं. मगर जिस फिल्म स्टार के नाम ये कारनामा है, उसका नाम इस फैक्ट के साथ लोग जल्दी रिलेट नहीं कर पाते. उनका नाम है- जीतेंद्र. 

Advertisement
जीतेंद्र (क्रेडिट: इंडिया टुडे आर्काइव)

जीतेंद्र के नाम से आपको सबसे पहले क्या याद आता है? 'तोहफा तोहफा' या 'ताकी ताकी' गाना? या फिर उनका वाइट टी-शर्ट, वाइट पैंट और वाइट जूते वाला आइकॉनिक लुक? बहुत चांस है कि जीतेंद्र के नाम से सबसे पहले इन्हीं में से कुछ याद आए. ऐसा इसलिए भी है कि टीवी के दौर में जीतेंद्र की जिन फिल्मों को लोगों ने सबसे ज्यादा देखा, उनमें वो या तो अपने 'जंपिंग जैक' अवतार में डांस कर रहे थे, या फिर वो साउथ की रीमेक कहानी में कोई अतरंगी सा किरदार निभा रहे थे. 

जीतेंद्र (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

आज दुनिया भर के डांसिंग स्टाइल सीख चुकी जनता भले इस बात पर डिबेट कर सकती हो कि जीतेंद्र का डांस, कितना डांस था और कितना पीटी एक्सरसाइज. लेकिन ये जरूर है कि जीतेंद्र को देखकर ही बहुत लोगों ने खुलकर डांस करना सीखा था. लेकिन जीतेंद्र का 200 से ज्यादा फिल्मों में बतौर हीरो काम करना और एक बड़ा स्टार होना एक ऐसी अचीवमेंट है जो इन चीजों से नहीं नजर आती.

Advertisement

अमिताभ और राजेश खन्ना से पहले आए थे जीतेंद्र

1960 से लेकर 1970 तक जितने एक्टर्स इंडस्ट्री में आकर स्टार और सुपरस्टार हुए, उनमें अमिताभ बच्चन का स्टारडम बिल्कुल अलग लेवल का रहा. इस बात में कोई शक नहीं है कि उस दौर के कई एक्टर्स का स्टारडम अक्सर बच्चन साहब की परछाईं तले थोड़ा छुप भी जाता था. लेकिन 7 अप्रैल 1942 को जन्मे रवि कपूर उर्फ जीतेंद्र ने असल में, अमिताभ और राजेश खन्ना दोनों से पहले फिल्म डेब्यू किया था. करियर की शुरुआत में उन्होंने वी शांताराम जैसे सिनेमा लेजेंड की फिल्मों 'गीत गाया पत्थरों ने' और 'बूंद जो बन गए मोती' में काम किया था.

जीतेंद्र के खाते में हर 'हिम्मतवाला' और 'मवाली' जैसी मसाला फिल्म के साथ, सॉलिड एक्टिंग पर टिकी एक 'परिचय' या 'किनारा' भी हुआ करती थी. एक्टिंग, एक आदमी को एक्टर बनाती है, लेकिन स्टार बनाता है बॉक्स ऑफिस. और जीतेंद्र की एक फिल्म ने उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कारनामा किया था, जिसे दोबारा दोहराने में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को ऑलमोस्ट 40 साल लग गए! क्या था वो कारनामा और कौन सी थी वो फिल्म? आइए बताते हैं...

'परिचय' में जीतेंद्र (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

एक बहुत बड़ी म्यूजिकल हिट 
'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी', 'दैय्या ये मैं कहां आ फंसी', 'दिलबर दिल से प्यारे', 'कितना प्यारा वादा है' और 'पिया तू अब तो आजा'... ये सारे गाने आपने जरूर सुने होंगे. मगर क्या आपको पता है कि ये सारे गाने एक ही फिल्म से हैं? 1971 में आई जीतेंद्र, आशा पारेख और अरुणा ईरानी की फिल्म 'कारवां' के ये गाने आज भी आइकॉनिक हैं और बहुत पॉपुलर हैं. लेकिन जीतेंद्र के लीड रोल वाली ये फिल्म सिर्फ म्यूजिकल हिट ही नहीं थी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत बड़ी हिट थी. 

Advertisement
'कारवां' में जीतेंद्र, आशा पारेख (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़े बताते हैं कि 'कारवां' ने 1971 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 3 करोड़ 60 लाख का ग्रॉस कलेक्शन किया था. 2017 के हिसाब से जोड़ने पर ये आंकड़ा 500 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठता है. लेकिन इस 'कारवां' के सफर में असली धमाका हुआ 8 साल बाद, 1979 में. 

जब जीतेंद्र की फिल्म ने चीन में मचाया धमाल! 
भारत में रिलीज के करीब 8 साल बाद, 1979 में 'कारवां' चीन में रिलीज हुई. वहां इस फिल्म का क्रेज लोगों को ऐसा चढ़ा कि कुछ ही दिन में राज कपूर की 'आवारा' का रिकॉर्ड टूट गया, जो एक बहुत बड़ी ओवरसीज हिट थी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि अपने शुरूआती रन में 'कारवां' के करीब 8 करोड़ 80 लाख से ज्यादा टिकट बिके. जबकि भारत में 8 साल पहले हिट हो चुकी जीतेंद्र की इस फिल्म के लगभग 1 करोड़ 90 लाख टिकट बिके थे. 

मगर चीन में 'कारवां' की कामयाबी यहीं नहीं रुकी. फिल्म को कई-कई बार फिर से रिलीज मिली और साल 2000 में आया एक आंकड़ा कहता है कि चीन में जीतेंद्र की फिल्म के कुल टिकट बिकने की गिनती 30 करोड़ से ज्यादा थी. 'कारवां' उस समय तक चीन के बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस करने वाली सबसे बड़ी इंडियन फिल्म थी. 

Advertisement
'कारवां' में जीतेंद्र (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'शोले' से ज्यादा बिके 'कारवां' के टिकट! 
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया भादुड़ी (अब बच्चन) स्टारर 'शोले' 1975 में आई और बहुत सालों तक भारत की सबसे बड़ी फिल्म रही. आंकड़े कहते हैं कि दुनिया भर में 'शोले' के करीब 25 करोड़ टिकट बिके थे. इसकी तुलना में देखें तो जीतेंद्र की 'कारवां' के लिए फिल्म के लाइफटाइम में 31 करोड़ से ज्यादा टिकट बिके थे. 

बॉक्स ऑफिस इंडिया ने 2017 के हिसाब से 'कारवां' की कमाई का जो अंदाजा लगाया, उसके अनुसार जीतेंद्र की फिल्म ने चीन में 850 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. भारत का कलेक्शन जोड़ दें, तो एशिया में 'कारवां' का ग्रॉस कलेक्शन 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा था. किसी भारतीय फिल्म को चीन में इस तरह की विस्फोटक कामयाबी दोबारा पाने में बहुत लंबा समय लगा. 

जीतेंद्र (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'कारवां' और आमिर खान 
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्मों ने चीन में कितनी जोरदार कमाई की है ये तो सभी जानते हैं. उनकी फिल्म 'दंगल' ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. लेकिन क्या आपको जीतेंद्र की 'कारवां' और आमिर खान का कनेक्शन पता है?

'कारवां' को, हिंदी सिनेमा के यादगार फिल्ममेकर्स में से एक नासिर हुसैन ने डायरेक्ट किया था. 'यादों की बारात' से उन्होंने हिंदी सिनेमा को मसला एंटरटेनर फिल्मों का वो टेम्पलेट दिया जो आजतक फॉलो किया जाता है. लीड रोल में आमिर खान की पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' नासिर हुसैन की ही लिखी हुई थी. आमिर, इन नासिर साहब के भतीजे हैं. 'कारवां' के डायरेक्टर नासिर थे तो प्रोड्यूसर, उनके छोटे भाई और आमिर के पिता, ताहिर हुसैन थे. वही 'कारवां' जिसके हीरो जीतेंद्र थे!  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement