scorecardresearch
 

Kartik Aaryan के सपने हो रहे हैं बड़े, बोले- अब प्राइवेट जेट भी आना चाहिए

कार्तिक आर्यन का स्टारडम इन दिनों शिखर पर है. उनकी पिछली फिल्म तो बहुत कामयाब रही ही है, साथ में उनके पास ढेर सारे बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं. हमेशा 'जमीन से जुड़े' स्टार की तरह देखे जाने वाले कार्तिक आर्यन ने अब एक नए इंटरव्यू में बताया है कि कामयाबी के बावजूद वो बदले तो नहीं हैं. मगर उनके सपने बड़े होने लगे हैं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) 2022 में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार हैं. इस साल जब अधिकतर बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा देखने को मिला है, उसमें कार्तिक ने 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) जैसी धुआंधार हिट दी है. लेकिन इस कामयाबी के बावजूद कार्तिक की शख्सियत में एक चीज है, जिसके लोग सबसे ज्यादा फैन हैं- वो रिलेटेबल हैं. यानी जनता को उनसे एक कनेक्शन महसूस होता है और वो लोगों को अपने ही बीच से निकले हुए लगते हैं.

Advertisement

हाल ही में 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कार्तिक के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. पोस्ट के कैप्शन में कार्तिक की तारीफ करते हुए विवेक ने उन्हें 'डाउन टू अर्थ' और 'जड़ों से जुड़ा' हुआ यंग स्टार बताया था. लेकिन क्या जोरदार कामयाबी मिलने के बाद कार्तिक में कोई बदलाव आया है? क्या इससे वो लोगों को कम 'रिलेटेबल' तो नहीं लगने लगेंगे?

अभी भी इकॉनमी में करते हैं ट्रेवल 

हाल ही में एक नए इंटरव्यू में कार्तिक ने इस सवाल का जवाब दिया. फिल्म कम्पेनियन से एक बातचीत में कार्तिक ने कहा, 'आज भी मैं इकॉनमी (क्लास) में ट्रेवल करता हूं. मैं बिजनेस में भी ट्रेवल करता हूं, जब जरूरत होती है. कई लोग ऐसा करने से रोक देते हैं खुद को, मैंने नहीं किया. मेरे सपने हैं, मेरी एक ड्रीम कार थी और मुझे लैम्बर्गिनी चाहिए थी, और मुझे मिल गई. मुझे एक एक्टर बनना था, मैं वहां पे आ गया हूं, फिल्में मिल रही हैं मुझे. बिल्कुल, आपके सपने आते जाते हैं और फिर मेरे सपने बड़े भी होते जा रहे हैं. प्राइवेट जेट भी आना चाहिए.' 

Advertisement

कार्तिक ने कहा कि वो और भी कामयाब होना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि अभी जो सक्सेस है, वो सुपर-सक्सेस हो जाए. लेकिन इससे उनकी शख्सियत में कोई बदलाव नहीं होता. कार्तिक ने बताया कि अभी भी अपने परिवार के साथ जब वो कहीं खाने जाते हैं तो ऑर्डर वही रहता है जो पहले था.

खाने का ऑर्डर भी नहीं बदला 

उन्होंने बताया, 'हम ग्वालियर में भी कभी जाते थे तो वहां पर भी वही मटर पनीर, एक दाल मखनी, बूंदी रायता और दो बटर नान; ये आजतक वही ऑर्डर है, कभी चेंज नहीं हुआ. चेंज होने भी नहीं वाला. आप चेंज नहीं होते हो. मुझे कुछ प्रूव करने की जरूरत नहीं है कि मैं ग्वालियर से आया इन्सान हूं. मेरा रिलेटेबलिटी फैक्टर जा तो नहीं रहा है कहीं, क्योंकि मेरे पास कार आ गई है, या कुछ भी आ गया है. वैसा मेरे दिमाग में ही नहीं आता है.'

कार्तिक ने कहा कि वो अब भी लोगों से वैसे ही मिलते हैं, वैसे ही बात करते हैं, जैसे पहले करते थे. जब कार्तिक से पूछा गया कि प्राइवेट जेट में चल रहे आदमी का, लोगों को रिलेटेबल लगना थोड़ा मुश्किल नहीं हो जाएगा? तो कार्तिक ने कुछ सेकंड सोचकर जवाब दिया, 'अब सपने देखना थोड़ी छोड़ दूंगा!' 

Advertisement

कार्तिक की अगली रिलीज अब 'शहजादा' होगी. डायरेक्टर रोहित धवन की फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement