
करवा चौथ का त्योहार दस्तक दे रहा है. ऐसे में आम महिलाओं के साथ-साथ बॉलीवुड में भी शादीशुदा एक्ट्रेस अलर्ट मोड पर आ जाती हैं. ये फेस्टिवल ही ऐसा है कि चाहे आपको भूखे रहकर अपने पति के लिए व्रत रखना हो, पर उत्साह चरम पर होता है. लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड में ऐसे कई कपल हैं जो करवा चौथ का व्रत रखते हैं. जी हां, कपल! क्योंकि इस दिन सिर्फ एक्ट्रेस पत्नी ही नहीं उनके सेलेब्रिटी पति भी अपनी पत्नियों के लिए व्रत रखते हैं. चलिए आपको बताते हैं उन कपल्स के बारे में...
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण: बॉलीवुड का ये पावर कपल हर बात में साबित करता है कि कैसे ये दोनों सबके फेवरेट हैं. हाल ही में रणवीर ने खुद को खुशकिस्मत बताया था कि वो दीपिका के पति हैं. वहीं एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह बता चुके हैं कि वो दीपिका के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं.
आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप: आयुष्मान यहां भी बाजी मार गए हैं. वे एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग में तो माहिर हैं ही, साथ ही वो पत्नीव्रता भी हैं. उन्होंने 2018 में एक फोटो शेयर की थी, जहां उनकी हथेली पर पत्नी ताहिरा के नाम का अक्षर त लिखा हुआ था. आयुष्मान ने बताया था कि वो भी अपनी पत्नी ताहिरा के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट करते हैं.
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली: बॉलीवुड सेलेब की जोड़ियों में एक ऐसी जोड़ी भी है, जो लोगों की आंखों का तारा है. विराट भी अनुष्का के लिए व्रत रखते हैं, इस बात का खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट फोटो शेयर कर किया था. मानना पड़ेगा, विराट क्रिकेट के ही नहीं अनुष्का के भी दिल के किंग हैं.
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय: इस कड़ी में जूनियर बच्चन भी पीछे नहीं हैं. अभिषेक भी ऐश्वर्या के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. खुद अभिषेक ने एक इंटरव्यू में इस बात को कबूल किया था. अभिषेक ने ये भी बताया था कि वो व्रत के चक्कर में 24 घंटे तक भूखे रहे हैं, क्योंकि वो सरगी खाना भूल गए थे.
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा: शिल्पा शेट्टी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो रीति-रिवाजों को बहुत तवज्जो देती हैं. शिल्पा हर साल अपने पति राज कुंद्रा के लिए व्रत रखती हैं. लेकिन राज कुंद्रा भी पीछे नहीं हैं, वो भी हर साल अपनी पत्नी के लिए फास्ट रखते हैं. दोनों का प्यार देख फैंस भी नजर ना लगने की दुआएं देते हैं.
वैसे इस मामले में हमारे टीवी के सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. कई कपल ऐसे हैं जो एक दूसरे के लिए फास्ट रखते हैं. इनमें प्रिंस नरूला-युविका चौधरी, जय भानुशाली-माही विज और गौतम रोडे-पंखुड़ी अवस्थी का नाम भी शामिल है.