scorecardresearch
 

Malaika Arora से अर्जुन कपूर को बेइंतहा प्यार, लेकिन क्यों नहीं कर रहे शादी? खोला राज...

Arjun Kapoor and Malaika Arora wedding: अर्जुन कपूर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के गेस्ट बने. अर्जुन ने करण के शो में मलाइका और अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. करण जौहर ने शो में अर्जुन से मलाइका संग उनके वेडिंग प्लान्स के बारे में भी बात की.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा

अर्जुन कपूर अपनी लेडी लव मलाइका से बेशुमार प्यार करते हैं. अर्जुन ने जबसे मलाइका संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है, वे साय की तरह उनके साथ रहते हैं और एक्ट्रेस का ख्याल रखते हैं. अर्जुन और मलाइका की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस के दिलों को जीत लेती है. अर्जुन ने अब मलाइका संग अपने वेडिंग प्लान्स पर बात की है. 

Advertisement

मलाइका से कब शादी करेंगे अर्जुन?

अर्जुन कपूर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के गेस्ट बने. अर्जुन ने करण के शो में मलाइका और अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. करण जौहर ने शो में अर्जुन से मलाइका संग उनके वेडिंग प्लान्स के बारे में पूछा. इसपर अर्जुन कपूर ने साफ किया है कि अभी मैरिज उनके कार्ड्स में नहीं है.

अर्जुन ने कहा- ईमानदारी से कहूं, दो साल तक लॉकडाउन रहा, मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहता था. मैं देखना चाहता हूं कि मैं कहां तक पहुंच रहा हूं. मैं बहुत ज्यादा रियलिस्टिक इंसान हूं. ऐसा नहीं है कि मुझे कुछ छिपाना है. 

अर्जुन ने आगे कहा- मैं प्रोफेशनली और ज्यादा स्टेबल होना चाहता हूं. मैं फाइनेंशियली स्टेबल होने की बात नहीं कर रहा हूं, बल्कि मैं इमोशनली होने की बात कर रहा हूं. मैं इस तरह का काम करना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिले. क्योंकि अगर मैं खुश रहूंगा, तो मैं अपने पार्टनर को भी खुश रखूंगा. मुझे ऐसा महसूस होता है कि मुझे काफी ज्यादा खुशी अपने काम से मिलती है. 

Advertisement

अर्जुन को मिला फैमिली का सपोर्ट

अर्जुन ने बताया कि मलाइका और उनके रिश्ते से उनकी फैमिली खुश है और उन्हें सपोर्ट करती है. अर्जुन ने कहा- मेरी फैमिली ने इसे आसान बनाया है. उन्होंने कहा- इसमें कोई बुराई नहीं है.  आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. 

अर्जुन ने भले ही अभी शादी की प्लानिंग नहीं की है. लेकिन फैंस तो उन्हें और मलाइका को शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं. अब देखते हैं फैंस का फेवरेट कपल कब उनकी इस ख्वाहिश को पूरा करता है. 

 

Advertisement
Advertisement