scorecardresearch
 

'ऋतिक ने किया अमिताभ को कॉपी, भोजपुरी फिल्म से बकवास एक्शन', दोस्त के बहाने KRK ने किया विक्रम वेधा का रिव्यू

फिल्म को देखने के बाद केआरके के दोस्त बिल्कुल भी इम्प्रेस नहीं हैं. बल्कि उन्होंने तो इसे तीन घंटे का टॉर्चर बता दिया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि उनके दोस्तों ने फिल्म को देखा है. केआरके ने लिखा, 'मेरे दोस्तों ने विक्रम वेधा देखी. ऋतिक रोशन पहले हाफ में अमिताभ बच्चन को कॉपी कर रहे हैं, और दूसरे में अल्लू अर्जुन को.'

Advertisement
X
ऋतिक रोशन, केआरके 
ऋतिक रोशन, केआरके 

जेल से निकलने के बाद कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) ने अपना पहला रिव्यू शेयर कर दिया है. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 2017 में आई इसी नाम की तमिल फिल्म का रीमेक 'विक्रम वेधा' को लेकर फैंस के बीच उत्साह है. ऐसे में केआरके ने भी इसे लेकर एक ट्वीट शेयर कर दिया है.

Advertisement

केआरके ने किया ट्वीट

इस ट्वीट में केआरके ने बताया है कि उनके दोस्तों ने फिल्म को देखा है और वह बिल्कुल भी इम्प्रेस नहीं हैं. बल्कि उन्होंने तो इसे तीन घंटे का टॉर्चर बता दिया है. केआरके ने लिखा, 'मेरे दोस्तों ने विक्रम वेधा देखी. ऋतिक रोशन पहले हाफ में अमिताभ बच्चन को कॉपी कर रहे हैं, और दूसरे में अल्लू अर्जुन को. क्लाइमेक्स में ऋतिक और सैफ दोनों मिलकर 15 मिनट तक गोलियां चला रहे हैं. इसका एक्शन भोजपुरी फिल्मों से भी बकवास है. इसका मतलब है कि यह पुरानी है और तीन घंटे का टॉर्चर है.'

रिव्यू करने छोड़ रहे केआरके

'विक्रम वेधा' का रिव्यू करने से पहले केआरके ने ट्वीट कर ऐलान किया था कि वह ये सब छोड़ देंगे. लेकिन यहां वह दोस्तों के कंधे पर रखकर बन्दूक चला रहे हैं. उन्होंने लिखा था, 'मैं क्विट कर रहा हूं. विक्रम वेधा आखिरी फिल्म है जिसका रिव्यू मैं करूंगा. मेरे रिव्यू पर भरोसा करने और मुझे बॉलीवुड के इतिहास का सबसे बड़ा क्रिटिक बनाने के लिए सभी का शुक्रिया. बॉलीवुड के लोगों का भी शुक्रिया कि उन्होंने मुझे क्रिटिक नहीं माना और मेरे रिव्यू बंद करवाने के करवाने मेरे खिलाफ इतने केस फाइल करवाने के लिए.'

Advertisement

दो मामलों में हुई थी जेल 

कमाल आर खान के खिलाफ साल 2020 में एक दर्ज करवाया गया था. केआरके पर आरोप था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर विवादित ट्वीट किए. उनके खिलाफ शिकायत युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल ने की थी. जानकारी के मुताबिक, कमाल आर खान के खिलाफ 2020 में एक FIR दर्ज होने के बाद लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. इस मामले में उन्हें 2022 में मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था और 5 सितम्बर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

केआरके पर ये भी आरोप था कि उन्होंने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान पर अपमानजनक ट्वीट पोस्ट किए थे. इसकी वजह से मलाड पुलिस ने आईपीसी 153A, 294,500,501,505, 67/98 एक्ट के तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रहने के बाद उन्हें दोनों ही केस में जमानत मिल गई थी. 

 

Advertisement
Advertisement