बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा ने एक अरसे बाद म्यूजिक वीडियो में वापसी की है. मलाइका, पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा संग उनके गाने में थिरकती नजर आ रही हैं. 'तेरा की ख्याल' म्यूजिक वीडियो के लॉन्च के दौरान मलाइका और गुरु ने मीडिया से इस गाने और उसकी मेकिंग पर बातचीत की है.
मलाइका संग लंबे समय से काम करना चाहता था- गुरु
इस वीडियो के बारे में गुरु कहते हैं, 'एक परफॉर्मर के तौर पर मैं अपनी ऑडियंस को कुछ अलग देना चाहता था. मैं मलाइका का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने इस वीडियो के लिए हामी भरी है. वो लोगों की फेवरेट हैं. मैं एक लंबे समय से मलाइका के साथ काम करना चाहता था. टी-सीरीज और मैं मलाइका के डेट का ही इंतजार कर रहे थे. फाइनली वो हमारे इस वीडियो में हैं और उन्होंने कमाल कर दिया है.'
'फोन कॉल पर गाने को कहा हां'
मलाइका कहती हैं, 'मैं तो बड़े दिनों के बाद म्यूजिक वीडियो में आ रही हूं. मुझे तो बहुत अच्छा लग रहा है. मेरा करियर पहले म्यूजिक वीडियो के साथ ही शुरू हुआ था. म्यूजिक वीडियो का नशा ही कुछ और होता है. मैं हमेशा से गुरु से कहती हूं कि उनका म्यूजिक बहुत कमाल का है. मैं बहुत लकी हूं कि मुझे गुरु की तरफ से ये मौका मिला है. मुझे याद है, मैं उस वक्त अमेरिका में थी. गुरु ने मुझे कॉल कर यह गाना सुनाया था, मेरा फर्स्ट रिएक्शन था कि 'लेट्स डू इट'. गुरु की म्यूजिक, बॉस्को की कोरियोग्राफी ने इस वीडियो को कमाल बना दिया है. इस ऑक्यूलस के साथ हमने बहुत ही अलग किया है, ये एक वीआर एक्सपीरियंस बहुत अनोखा है.'
हर हफ्ते- हर महीने वीडियो में आने का क्या फायदा
बता दें, एक लंबे समय बाद मलाइका ने म्यूजिक एल्बम में वापसी की है. म्यूजिक के बदलते टेस्ट पर वो क्या राय रखती हैं?और क्यों इतना समय लेकर उन्होंने म्यूजिक एल्बम में वापसी की है? इसके जवाब में मलाइका कहती हैं, 'हर साल आर्टिस्ट कुछ अलग करने की कोशिश करता रहता है. म्यूजिक एक यूनिवर्सल इमोशन है. क्लासिक म्यूजिक हमेशा से लोगों के पसंदीदा रहे हैं, लेकिन वक्त के साथ साउंड में काफी एक्सपेरिमेंट होते रहे हैं. कभी रीमिक्स, तो कभी टेक्नोबिट, हर तरह के जॉनर आते रहे हैं. मुझे लगता है कि म्यूजिक का एसेंस कभी नहीं बदलेगा, बस हर साल उसमें रस जुड़ते रहेंगे. मैं बदलते म्यूजिक ट्रेंड को देखकर खुश होती रहती हूं. रही बात मेरे म्यूजिक एल्बम में देरी की, तो अच्छा है न, आप कम नजर आते हैं, तो आपकी डिमांड ज्यादा बनी रहती है. आपको अपने ऑडियंस को ऐसे ही इंतजार करवाते रहना चाहिए. अगर आप हर हफ्ते, हर महीने एक नया गाना करते रहोगे, तो क्या फायदा. आपको एक मिस्ट्री बनाए रखना जरूरी है.'
उन्होंने रिजेक्ट किया, मुझे फायदा हुआ
छइयां छइयां सॉन्ग को आज 25 साल होने को हैं. वक्त के साथ यह गाना आइकॉनिक सॉन्ग की लिस्ट में शुमार हो गया था. मलाइका आज भी छइयां-छइयां गर्ल के टाइटिल से नवाजी जाती हैं. लेकिन बता दें, इस गाने को कई बड़ी एक्ट्रेसेज ने रिजेक्ट कर दिया था. तब जाकर कहीं करियर की शुरूआत कर रहीं मलाइका की झोली में ये सॉन्ग आया था. इस आइकॉनिक गाने को याद करते हुए मलाइका कहती हैं, 'मैं तो हमेशा यही कहती हूं, जिन्होंने रिजेक्ट किया था उनकी वजह से ही मुझे फायदा हुआ है. मैं किस्मत में बहुत ज्यादा यकीन करती हूं. और छइयां-छइयां मेरी किस्मत में थी. उस वक्त डेस्टिनी यही चाहती थी कि मैं इतने बड़े दिग्गजों संग फराह, शाहरुख खान, ए आर रहमान और मणिरत्नम संग काम कर करूं. आज 25 साल बाद भी यही कहोगे कि अगर किसी गाने ने बड़े परदे पर अपनी छोड़ी है, तो मैं बिना किसी डाउट के इसी गाने का नाम लूंगी. आज भी जहां जाती हूं, मुझसे इसी गाने का जिक्र करते हैं. इस गाने से मैंने बहुत प्यार कमाया है, जिसका मैं तहे दिल से शुक्रगुजार रहूंगी.'
एक्टिंग क्यों नहीं करती हैं मलाइका ?
मलाइका एक लंबे समय से ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. फिल्मों में उन्होंने कई आइटम सॉन्ग परफॉर्म किया है लेकिन कभी एक्टिंग करतीं नहीं दिखीं. इसके जवाब में मलाइका कहती हैं, 'बेशक मुझे बहुत सी फिल्मों के ऑफर्स आए हैं, लेकिन मैंने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया. मैंने हमेशा स्क्रीन पर डांस करने को ही इंजॉय किया है. मैंने कभी किसी चीज को परमेंनेंटली मना नहीं किया है. क्या पता कल को मुझे किसी रोल का ऑफर आए और मुझे लगे कि मैं जस्टिस कर सकती हूं, तो बिना किसी हिचक के उसका हिस्सा बनूंगा लेकिन अभी तक ऐसा कोई रोल जंचा ही नहीं.'