scorecardresearch
 

जितना दिखता है, उससे ज्यादा पॉलिटिकल है 'मिर्जापुर 3', क्या आपने शो में नोटिस की ये बातें?

'मन की बात' से लेकर 'गूंगी गुड़िया' तक... 'मिर्जापुर 3' में कई बड़े रेफरेंस हैं, जो देश की रियल राजनीति से जुड़े हैं. शो में तो पॉलिटिक्स का खेल जोरदार चल ही रहा है, मगर राजनीति से जुड़े ये रेफरेंस कहानी को दिलचस्प बनाते हैं. आइए आपको बताते हैं 'मिर्जापुर 3' में आए 5 बड़े पॉलिटिकल रेफरेंस

Advertisement
X
अली फजल, ईशा तलवार
अली फजल, ईशा तलवार

डिजिटल हिंदी एंटरटेनमेंट के संसार में कल्ट बन चुकी वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन आ चुका है. शो के पक्के वाले फैन्स 5 जुलाई को आया नया सीजन बिंज-वॉच कर चुके हैं. जहां पिछले दो सीजन्स में जनता को इस बाहुबली-ड्रामा शो का भौकाल काफी विस्फोटक लगा था, वहीं 'मिर्जापुर 3' को मिलेजुले रिएक्शन मिल रहे हैं. 

Advertisement

क्रिटिक्स और जनता के मिक्स रिस्पॉन्स की बड़ी वजह शो में एक्शन की बजाय, पॉलिटिक्स और ड्रामा का बढ़ जाना है. मगर जिस वजह से शो लोगों को थोड़ा सा कम एंटरटेनिंग लग रहा है, उसी वजह से 'मिर्जापुर 3' की कहानी में कुछ दिलचस्प चीजें भी आई हैं. जिनमें से एक है कहानी में आया पॉलिटिक्स का जिक्र. 

'मिर्जापुर 3' में तो पॉलिटिक्स का खेल जोरदार चल ही रहा है, मगर कुछ जगहों पर रियल लाइफ राजनीति से जुड़े रेफरेंस भी कहानी में मिलते हैं. आइए आपको बताते हैं 'मिर्जापुर 3' में आए 5 बड़े पॉलिटिकल रेफरेंस, जो देश की असली राजनीति से जुड़े हैं... 

मन की बात 
तीसरे सीजन में पुलिस की एक स्पेशल टीम का इंचार्ज ऑफिसर बाल्मीकि, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है. उसके इंट्रो सीन में वो अपराधियों को शूट करने से पहले ज्ञान बांचने की पुरातन फिल्मी परम्परा निभा रहा है. उसके ज्ञान का मुद्दा कुछ इस तरह है कि इस संसार में सबसे शक्तिशाली क्या है? समय. समय से शक्तिशाली क्या? मृत्यु. और मृत्यु से बड़ा? मन... 

Advertisement

इसके बाद वो पेड़ से बंधे अपराधियों को शूट कर देता है और उसका एक साथी अपने डायलॉग से हाईलाइट करता है कि ऑफिसर बाल्मीकि ने कैसे 'मन की बात' सुनाकर, मामला निपटा दिया.

आपदा में अवसर
शो में एक सीक्वेंस है जब 'मन की बात' सुनाकर अपराधियों का काम निपटा देने वाले ऑफिसर बाल्मीकि, अपनी टीम के साथ गुड्डू पंडित (अली जफर) को एनकाउंटर करने का प्लान बनाते हैं. प्लान फेल होता है और गुड्डू पंडित पूरी टीम को निपटा देता है. लेकिन बीच में फंस जाता है एक भोजपुरी सुपरस्टार. गुड्डू इस सुपरस्टार को गोली मारकर, गन थमा देता है मरे पड़े ऑफिसर के हाथ में. और कहता है कि उसने 'आपदा में अवसर' तलाश लिया है. 
 
IPC 294
2009 में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने एक रैम्प वॉक के थी. रैम्प पर चलते हुए वो ऑडियंस में बैठीं अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के सामने पहुंचीं और ट्विंकल ने उनकी जीन्स का बटन खोल दिया. वैसे तो ये एक जोक के तौर पर प्लान किया जाना था, लेकिन एक सोशल एक्टिविस्ट ने इसे 'अश्लील' बताते हुए सेलेब्रिटी कपल के खिलाफ शिकायत कर दी. 

2020 में मिलिंद सोमन ने अपने इंस्टाग्राम पर, एक बीच पर बिना कपड़ों के दौड़ने की वीडियो शेयर की. उनके खिलाफ एक एफ.आई.आर. दर्ज हो गई. पूनम पांडे और तब उनके पति रहे सैम बॉम्बे को 'अश्लील' वीडियो शूट करने के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट किया था. और सबसे मशहूर मामला करण जौहर समेत 14 आर्टिस्ट्स पर एक 'रोस्ट' शो के लिए हुए केस का है. शो में मौजूद ऑडियंस ने इसे कॉमेडी में लिया, मगर किसी ने आहत होकर केस कर दिया. 

Advertisement

इन सारे मामलों में इंडियन पीनल कोड (जो अब नहीं रहा) का सेक्शन 294 शिकायत का हिस्सा था. 'मिर्जापुर 3' में इसी सेक्शन के तहत शिकायत दर्ज करते हुए, 'कविवर' रहीम का किरदार को जेल भेज दिया गया था. शो के एक सीन में रहीम कहता है कि नेताओं के पास एक व्यंग्य सहने की कैपेसिटी ही नहीं है. 
 
गन्ने की एम.एस.पी. 
2020-21 में हुए किसान आंदोलन ने देश की राजनीति को बहुत प्रभावित किया था. और इस आंदोलन में फसलों की एम. एस. पी. मुद्दा बनी थी. गन्ने की एम. एस. पी. भी पिछले कुछ सालों में राजनीति को प्रभावित करती रही है. 

'मिर्जापुर 3' में मुख्यमंत्री माधुरी यादव, अपनी कैबिनेट की मीटिंग में एक मंत्री से गन्ने की एम. एस. पी. को लेकर सवाल पूछती दिखती हैं. उनका मंत्री कहता है कि ये मामला चुनाव के समय सोचा जाएगा, इससे वोटों का भी फायदा होगा. ये सीक्वेंस, रियल पॉलिटिक्स की याद दिलाता है. 

गूंगी गुड़िया 
'मिर्जापुर 3' के एक सीन में माधुरी यादव, सरकार गिराने की धमकी दे रहे अपने ही मंत्री से कहती हैं कि वो 'गूंगी गुड़िया' बनकर नहीं रहेंगी. 

देश की राजनीति में पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, जब अपनी बेटी इंदिरा गांधी को आगे बढ़ाने का रास्ता तैयार कर रहे थे. और वो कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष बन चुकी थीं, तो समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया ने उन्हें 'गूंगी गुड़िया' तक कहा था. यहीं इंदिरा गांधी आगे चलकर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं और इन्हें 'आयरन लेडी' कहा गया. 

Advertisement

'मिर्जापुर 3' में मुख्यमंत्री माधुरी यादव का किरदार भी इसी तरह की जर्नी पर है. उनकी कहानी भी 'गूंगी गुड़िया' से 'आयरन लेडी' तक जाने की है और वो 'भयमुक्त प्रदेश' का वादा पूरा करने के लिए बाहुबलियों और गैंगस्टर्स को खत्म करने के एजेंडे पर काम करती दिखती हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement