scorecardresearch
 

‘मिस मार्वल’ के पिता बोले- पैसों के लिए वो प्रोजेक्ट भी किए, जिनपर शर्म आती है!

‘मिस मार्वल’ के पॉपुलर शो में मोहन कपूर ने एक अहम भूमिका निभाई है. इंटरनेशनल प्रोजेक्ट से जुड़ना मोहन को आज भी एक सपने जैसा लगता है. मोहन ने हमसे अपने शूटिंग एक्सपीरियंस और करियर को लेकर दिल खोलकर बातचीत की.

Advertisement
X
मोहन कपूर
मोहन कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपने पहले इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को लेकर थे नर्वस
  • मोहन कपूर ने द कपिल शर्मा शो के बारे में कही ये बात

एक्टर मोहन कपूर हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज सीरीज मिस मार्वल को लेकर चर्चा में हैं. मोहन ने इस सीरीज में एक पाकिस्तानी पिता का किरदार निभाया है. मोहन को बॉलीवुड में लगभग दो दशक होने को हैं. अपने इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को मिले रिस्पॉन्स से वे बेहद खुश हैं.

Advertisement

aajtak.in से बातचीत में मोहन कहते हैं,  मैंने मिस मार्वल फैन बेस को अंडरएस्टिमेट किया था. मैंने बॉलीवुड फिल्मों में कई दफा पिता का किरदार निभाया है, लेकिन कभी नोटिस नहीं किया गया. इस सीरीज ने मुझे एक अलग पहचान दिलवाई है, ऐसा लगता है कि बरसों किया गया स्ट्रगल काम आ गया. मैं कह सकता हूं कि ये पे-बैक मुझे अब मिल रहा है.


मिस मार्वल एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है. ऑडिशन देने के बाद मोहन ने सोचा भी नहीं था कि दोबारा उन्हें बुलाया जाएगा. वो कहते हैं कि मेरी औकात ही नहीं थी कि मैं किसी हॉलीवुड फिल्म का सपना देखूं. यह आज भी सपने जैसा है. बहुत कुछ अनरियल सा लगता है. हां, बस थोड़ा सा डर ये ही था कि मैं इंडिया को रिप्रेजेंट करने वाला हूं, तो अपना बेस्ट दूं, प्रफेशनल रहूं.

Advertisement

5 साल के बच्चे ने अमिताभ बच्चन से पूछी उम्र, फिर बोला- काम क्यों कर रहे, घर पर बैठो

मोहन को वैसे टीस है कि बॉलीवुड से जो सपोर्ट या रिस्पेक्ट मिलना चाहिए, वो अब भी नहीं मिल पाया है. वो कहते हैं, शायद, बॉलीवुड ने मुझे इतना काबिल नहीं समझा कि उनके काम आ सकूं. हो सकता है मेरी किस्मत में ही ये सब नहीं था.

ऐसे प्रोजेक्ट का भी हिस्सा रहा कि आज शर्म आती है
एक्टिंग की अपनी जर्नी पर मोहन कहते हैं, मेरे करियर में बहुत उतार-चढ़ाव रहे हैं. एक्टर के तौर पर तो मैं कभी इनसिक्योर नहीं रहा. लेकिन राशन और रेंट को लेकर ये फीलिंग आती थी कि अगले महीने गुजारा कैसे चलेगा. कई बार घर का राशन चलाने के लिए ऐसे प्रोजेक्ट्स किए, जिसका हिस्सा होने पर मुझे शर्म आती है. जब मुझे मार्वल मिला, तो उन्होंने मुझसे तस्वीरें मांगीं. मैंने कहा नहीं है मेरे पास, फिर कहा कि शो रील्स भेज दो..मेरा जवाब था कभी बनाई ही नहीं. अच्छा, अपना आईएमडीबी प्रोफाइल ही शेयर कर दो. मैंने कहा, ये क्या होता है? अब बताएं, मैं किस किस्म का आलसी और बेवकूफ इंसान रहा होऊंगा. मैं किसी रेस में रहा ही नहीं.

Aajtak पर सुधीर चौधरी का नया शो, अक्षय कुमार ने ये मैसेज लिखकर दी बधाई

Advertisement

जिंदा हूं तो आज कपिल शर्मा के शो की वजह से

मोहन कपूर ने सांप-सीढ़ी जैसे सेलिब्रिटी टॉक शो की शुरूआत कई अरसे पहले की थी. उनके शोज में कई सेलिब्रिटीज आते और दिल की बात कहा करते थे. कपिल शर्मा और उनके शो की तुलना भी होती रहती है. इस पर मोहन कहते हैं,  एक वक्त था, जब मैं खुद इमोशनल ट्रॉमा से गुजर रहा था. मैं कपिल शर्मा शो उस दौरान देखा करता था. अगर आज मैं खुश हूं या कह लें कि जिंदा हूं, तो ये सिर्फ कपिल शर्मा की वजह से है. उनके शो ने मुझे एक अलग लेवल की पॉजिटिविटी दी है. वो बंदा ही अलग है. मैं तो कहूंगा कि उसने मुझसे बेहतर काम किया है और मुझे कोई झिझक नहीं है इस फैक्ट को कुबूलने पर.

जूता फेंककर मुनमुन सेन ने मारा था
मुनमुन सेन जब सेट पर आई थीं तो उन्हें हिंदी की उतनी समझ नहीं थी. तो मैंने कुछ डायलॉग्स की तैयारी के दौरान हिंदी में कहा था, तो उन्हें लगने लगा कि मैं उनकी हिंदी का मजाक उड़ा रहा हूं. उन्होंने ऑफ कैमरा मेरे ऊपर जूता फेंका था. फिर वो आईं और गले लगते हुए कहा कि तुम मुझे ऐसे कैसे कह सकते हो. दरअसल मैं जो कह रहा था, उसका मतलब उन्होंने निकाला कि मैं उन्हें बूढ़ी बोल रहा हूं. वहीं एक और किस्सा तलत अजीज के साथ हुआ, तलत जी शो में डार्क ग्लास पहनकर आए थे, जिसमें मेरा चेहरा दिख रहा था. मैं काफी डिस्ट्रैक्ट हो गया था. मैंने उनकी ग्लासेस पर नॉक करते हुए कहा कि भाई साहब यहां हैं या नहीं...कितनी बेतुकी हरकतें मैं किया करता था. वो आज भी मुझे पसंद करते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement