scorecardresearch
 

शादी के बाद Mumtaz का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- अकेली हो गई थी

उन्होंने इस बारे में बताया, 'मर्दों के लिए शादी एक बाद अफेयर रखना बहुत कॉमन बात है. मेरे पति के अफेयर नहीं रहे थे, एक के अलावा. मैं उनकी इज्जत करती हूं, क्योंकि उन्होंने खुद मुझे इसके बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें यूएस की एक लड़की पसंद आ गई है.' मुमताज ने बताया कि इसके बाद उनका भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रहा था.

Advertisement
X
मुम्ताज
मुम्ताज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुमताज के पति का था अफेयर
  • खुद भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में रहीं मुमताज

बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस मुमताज इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने अपने अफेयर के बारे में खुलासा किया है. 74 साल की मुमताज ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि एक समय पर उनके पति का अफेयर किसी और औरत के साथ था. इसके बाद मुमताज ने भी किसी और के साथ अफेयर रखा था.

Advertisement

मुमताज के पति का था अफेयर

उन्होंने इस बारे में बताया, 'मर्दों के लिए शादी एक बाद अफेयर रखना बहुत कॉमन बात है. मेरे पति के अफेयर नहीं रहे थे, एक के अलावा. मैं उनकी इज्जत करती हूं, क्योंकि उन्होंने खुद मुझे इसके बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें यूएस की एक लड़की पसंद आ गई है. उनका जन्म अमेरिका में हुआ था और वहीं वह पले-बढ़े भी थे.'

आगे मुमताज ने कहा, 'लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि मुमताज तुम मेरी पत्नी हो. मैं तुमसे प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा. मैं तुम्हें कभी छोड़कर नहीं जाऊंगा. दिक्कत इसलिए आई क्योंकि मैं थोड़ी जिद्दी थी. थोड़ी नकचढ़ी थी. आज यह कहानी भुलाई जा चुकी है. माफ तो जिंदगी में एक बार खुदा भी करता है. मैं रानी की तरह रहती हूं. मेरे पति ने मुझे सबकुछ दिया है.'

Advertisement

लंबे बाल-ब्लैक शेड्स, कभी ईद कभी दिवाली से Salman Khan का फर्स्ट लुक आउट, फैंस बोले- इनके आगे सब राख है

खुद भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में रहीं मुमताज

अपने बारे में बात करते मुमताज ने कहा, 'सच कहूं तो इस वाकये के बाद मुझे अकेला महसूस होने लगा था. मैं थोड़ी रुबाबवाली थी. मुझे बुरा लगा था. तो मैं भारत आ गई. जब आपके आसपास कांटे हों और कोई हाथों में गुलाब लेकर आए, तो उसे पसंद करना मुश्किल नहीं  होता. लेकिन कुछ सीरियस हमारे बीच नहीं था. बस टेम्पररी फेज था, जो जल्द खत्म हो गया. मैं लकी हूं कि मेरा पति मुझे आज भी प्यार करता है. अगर मैं थोड़ी बीमार भी हो जाऊं, तो हंगामा खड़ा हो जाता है.'  

होटल से चोरी हुई Neha Kakkar के पति Rohanpreet Singh की हीरे की अगूंठी-एपल वॉच, जांच में जुटी पुलिस

यह बात मुमताज पहले भी बता चुकी हैं कि उनके और उनके पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रह चुके हैं. इसकी वजह से उनकी शादी में काफी दिक्कतें आई थीं. मुमताज ने 1974 मयूर माधवानी से शादी की थी. शादी के बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं. इस महीने की शुरुआत में मुमताज अस्पताल में भर्ती थीं. 7 दिन अस्पताल में रहने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. इसके बाद उन्होंने अपने ब्रेस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट को लेकर खुलासे किए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement