बॉलीवुड के दमदार कॉमिक एक्टर्स में से एक राजपाल यादव अपना एक यादगार अवतार फिर से पर्दे पर लेकर आए हैं. कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' थिएटर्स मे रिलीज हुई है. इस फिल्म में राजपाल फिर से छोटे पंडित का किरदार निभाते दिखेंगे, जो उन्होंने पिछली 'भूल भुलैया' फिल्मों में भी निभाया है.
इस बीच वो एक अलग ही वजह से चर्चा में आ गए. हाल ही में उन्होंने दिवाली पर पटाखे न जलाने का मैसेज देते हुए एक वीडियो शेयर किया था. अब राजपाल यादव ने अपने उस वीडियो के लिए जनता से माफी मांगी है और वीडियो डिलीट कर दिया है.
राजपाल यादव ने मांगी माफी
दिवाली के मौके पर राजपाल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक नया वीडियो शेयर किया . उन्होंने अपने पिछले वीडियो के लिए माफी मांगी और बताया कि वो पिछला वीडियो डिलीट कर चुके हैं. उन्होंने कहा, 'नमस्कार साथियों, दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं. अभी दो दिन पहले मेरे सोशल मीडिया से एक वीडियो डाला गया था, जिसको मैंने तुरंत ही हटवा दिया था. इस वीडियो से देश-दुनिया में जिस किसी की भी भावना आहत हुई है, तो मैं ह्रदय से क्षमा प्रार्थी हूं. दीपावली की अच्छे से खुशियां मनाएं और अच्छे से रहें, स्वस्थ रहें-मस्त रहें. जय हिंद जय भारत.'
पिछले वीडियो पर क्यों हुआ था विवाद?
राजपाल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए जनता से बिना पटाखे जलाए दिवाली मनाने की अपील की थी. उनके मैसेज का सार ये था कि पटाखों के शोर से पेट्स और जानवरों को बहुत परेशानी होती है. लेकिन राजपाल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत लोगों को पसंद नहीं आया.
उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. जनता ने ये पॉइंट आउट कर दिया कि राजपाल लोगों से दिवाली का एक पहलू सेलिब्रेट ना करने के लिए कह रहे हैं और इसके लिए वो जानवरों की बात कर रहे हैं. जबकि वो चिकन और दूसरी मीट बिरयानी प्रमोट कर चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने राजपाल का एक पुराना वीडियो भी खोज निकाला जिसमें वो एक बिरयानी ब्रांड का प्रमोशन कर रहे थे.
राजपाल यादव की बात करें तो वो अब 'भूल भुलैया 3' में नजर आने वाले हैं जो दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई है. इस फिल्म में वो फिर से छोटे पंडित का किरदार निभाते दिखेंगे. हालांकि, एक इंटरव्यू में राजपाल ने बताया था कि वो इस बार अपने किरदार को एक नए अंदाज में निभाते दिखेंगे.