रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' सिनेमाघरों में लगी हुई है. इस फिल्म के लिए एक्टर की ट्रांसफॉर्मेशन के खूब चर्चे हुए. रणदीप ने स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर कई किलो वजन घटाया था. 'सावरकर' में एक्टिंग करने के साथ-साथ रणदीप हुड्डा ने इसका निर्देशन भी किया है. अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि फिल्म को फंड करने में उन्हें मुश्किल आई थी. इतना ही नहीं, अपनी डाइट के चलते भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
रणदीप ने बेची प्रॉपर्टी
बियरबाइसेप्स पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रणदीप हुड्डा से पूछा गया, 'ये फिल्म बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्यों?' रणदीप ने जवाब में कहा, 'मुश्किलें इसमें शुरू से थीं, क्योंकि एक टीम जुड़ी थी. उस टीम की सबकी इंटेन्शन शायद उस क्वालिटी की पिक्चर बनाने की नहीं थी. मैं बतौर डायरेक्टर आया, वो क्वालिटी नहीं चलने वाली थी, क्योंकि जैसा मैंने एक्टिंग का काम किया है और वो किया है. और पैसे की दिक्कत हुई. मेरे घोड़े होने के बावजूद मेरे पिता जी बचा-बुचु के मेरे लिए एक दो चीजें खरीदी थीं बॉम्बे में, वो मैंने इसके चक्कर में कर दी खत्म. इसमें लगा दिया सब. जो सपोर्ट ऐसी पिक्चर को मिलनी चाहिए वो मिली नहीं. तो मैं अकेला ही उसमें लगा रहा. पता नहीं क्यों नहीं मिली. पर क्या है चक्कर क्या है न, ये सारी तकलीफें मुझे इस फिल्म में हुई, मैं न उधर जाना ही नहीं चाहता हूं.'
कम खाने की वजह से हुए बेहोश
रणदीप हुड्डा ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए अपना वजन घटकर 60 किलो कर लिया था. इस पूरे प्रोसेस में उनके लिए सबसे मुश्किल बात अपने वजन को उतना ही बनाए रखना और बिना ढंग से कुछ खाए फिल्म का डायरेक्शन करना था. उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ पानी पीता था, ब्लैक कॉफी और ग्रीन टी लेता था. फिर मेरी डाइट में चीला, डार्क चॉकलेट और काजू-बादाम जोड़ दिया गया. मेरी नींद उड़ना शुरू हो गई थी. मैं सेट पर कई बार गिरा भी था.'
फिल्म के सेट पर घुड़सवारी करते हुए रणदीप हुड्डा के घुटने में चोट आई थी. इसके बारे में उन्होंने बताया, 'मैं एक बार घुड़सवारी करते हुए बेहोश हो गया था और घोड़े पर से गिर गया. घुटने के नीचे मेरी टांग का हिस्सा अलग दिशा में मुड़ गया था. फिर एक घूसा मारकर उसे वापस जगह पर किया. फिर लोग मुझे इमरजेंसी रूम में लेकर गए. मेरे तीन लिगमेंट फट गए थे.'
रणदीप ने बताया कि वो दो महीने तक चल नहीं सकते थे. तब उन्होंने स्ट्रेस इटिंग शुरू की. वो बोले, 'सिर्फ मैं ही जनता हूं कि मैंने उसके बाद कैसे अपना वजह घटाया है, वो भी लंगड़ी टांग के साथ.' एक्टर ने आगे कहा, 'उसके बाद मैं ast stimulation diet पर चला गया था. मैं दिनभर में एक चम्मच आलमंड बटर, एक चम्मच नारियल तेल और कुछ काजू-बादाम लेता था, बस.'