बॉलीवुड को क्या एक और नई एक्ट्रेस-क्रिकेटर की जोड़ी मिलने वाली है. ये हम नहीं कह रहे लेकिन सोशल मीडिया और गॉसिप गलियारों में अटकलें तेज हैं. ये नई जोड़ी हो सकती है सारा अली खान और शुभमन गिल की.
किसे डेट कर रहीं सारा?
जी हां, आपने सही सुना. सोशल मीडिया पर सारा अली खान और शुभमन गिल की तस्वीर वायरल हो रही है. एक फैन ने दोनों को रेस्टोरेंट में साथ बैठे स्पॉट किया और टिकटॉक पर इस वीडियो को शेयर किया. वीडियो के बैकग्राउंड में सारा और शुभमन को डिनर करते हुए देखा गया. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल होने लगा और दोनों के डेटिंग की खबरें उड़ने लगीं. वीडियो में सारा पिंक आउटफिट में नजर आईं और शुभमन व्हाइट-ग्रीन शर्ट में दिखे.
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने लिए मजे
इस वीडियो को देखने के बाद उनके रिलेशन की बातें होने लगी हैं. वायरल वीडियो की टाइमिंग इसलिए भी खास है क्योंकि शुभमन गिल के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट करने की खबरें थीं. मगर लगता है हाल फिलहाल में दोनों का ब्रेकअप हो गया है. सारा और शुभमन ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया है. इन सभी चर्चाओं के बीच शुभमन का सारा अली खान के साथ दिखना शोबिज इंडस्ट्री में हॉट टॉपिक बना हुआ है. हालांकि अभी डेटिंग की खबरों पर सारा और शुभमन की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. तब तक के लिए लोगों को मजे लेने का मौका जरूर मिल गया है.
Shubman gill dating sara ali khan after dating sara tendulkar be like pic.twitter.com/1iJzz6gjFg
— rozgar_CA (@Memeswalaladka) August 29, 2022
Wo Sara Nhi Toh Yeh Sara Hi Sahi 🌚🌝😸😁😏😌🤞🤞.
— VK RITOJ DUTTA (@VkRitoj) August 29, 2022
.@ShubmanGill @SaraAliKhan https://t.co/jhP1315aXZ
Shubman gill spotted 👀 with Sara Ali Khan in Dubai . pic.twitter.com/O5Qbh9Vffk
— Yash MSdian ™️ 🦁 (@itzyash07) August 29, 2022
Shubman gill date sara ali khan ko kar eha tha aur hum kisi aur hi sara ko lapet rhe the🥲#Shubmangill #CricketTwitter pic.twitter.com/oEAAXqXgOz
— Arun (@ArunTuThikHoGya) August 29, 2022
सारा और शुभमन को साथ देखे जाने पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. शुभमन और सारा को साथ में देख कई लोग सरप्राइज्ड भी हुए. एक यूजर ने लिखा- क्या चक्कर है. दूसरे ने मजे लेते हुए लिखा- लगता है शुभमन सारा से ऑब्सेस्ड हैं. शख्स लिखता है- सचिन तेंदुलकर की बेटी से क्रिकेटर की पोती तक. लोगों का कहना है कि शुभमन को बस सारा चाहिए चाहे वो कोई भी सारा हो. कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. एक मीम मजेदार है, लिखा है- सारा तो सारा होती है, तेंदुलकर हो या खान.
विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहती थीं सारा
सारा और शुभमन के डेट करने में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम. लेकिन लोगों को चटखारे लेने का मौका जरूर मिल गया. सारा अली खान का कभी कार्तिक आर्यन संग रिलेशन रहा था. कॉफी विद करण में सारा ने विजय देवरकोंडा को डेट करने की बात कही थी. ऐसे में शुभमन गिल का सीन में दिखना, लोगों को सारा की लवलाइफ पर कंफ्यूज कर रहा है.