scorecardresearch
 

Shilpa Shetty बनीं सुपरहीरो, इस दिन रिलीज होगा Nikamma का ट्रेलर

शिल्पा शेट्टी ने अपनी आने वाली मूवी निकम्मा से एक टीजर वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक सुपरहीरो के अवतार में दिख रही हैं. शिल्पा ने ब्लू कलर सुपरहीरो आउटफिट पहना है. इसके साथ रेड कलर का केप और गोल्डन बूट्स भी पहने हैं. उनके सिर पर टियारा है और हाथ में तलवार है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा बनीं सुपरहीरो
  • कब आएंगे निकम्मा का ट्रेलर?
  • शेयर किया फिल्म का टीजर

पिछले हफ्ते शिल्पा शेट्टी ने ऐलान किया था कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. इसके चार दिन बाद ही शिल्पा ने धमाकेदार एंट्री इंस्टाग्राम पर की है. इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी ने नया अवतार भी अपना लिया है. अब शिल्पा आम इंसान नहीं रहीं बल्कि सुपरवुमन बन गई हैं. 

Advertisement

कब आएगा निकम्मा का ट्रेलर?

शिल्पा शेट्टी ने अपनी आने वाली मूवी निकम्मा से एक टीजर वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक सुपरहीरो के अवतार में दिख रही हैं. शिल्पा ने ब्लू कलर सुपरहीरो आउटफिट पहना है. इसके साथ रेड कलर का केप और गोल्डन बूट्स भी पहने हैं. उनके सिर पर टियारा है और हाथ में तलवार है. शिल्पा की पूरी बॉडी पर इलेक्ट्रिसिटी को आते-जाते देखा जा सकता है.

टीजर वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा, 'अब हम बात कर रहे हैं, बिल्कुल नए अवतार में. असली 'अवनी' कौन है? थोड़ा प्यार जरूर दिखाएं. और बाकी जानकारी के लिए जुड़े रहें. याद रहे 17 मई को सुबह 11.30 पर निकम्मा का ट्रेलर लॉन्च हो रहा है.'

Kangana Ranaut ने उड़ाया Ananya Panday के 'टैलेंट' का मजाक, उतारी नकल, Kapil Sharma भी नहीं रोक पाए हंसी

Advertisement

फैंस ने शिल्पा को बताया वंडर वुमन

शिल्पा के इस पोस्ट पर उनके को-स्टार अभिमन्यु दसानी ने कमेंट किया, 'सुपर से भी ऊपर?' वहीं बहन शमिता ने लिखा, 'हॉटनेस पर्सोनिफिएड.' एक फैन ने कमेंट किया, 'देसी गैल गडोट.' एक और ने लिखा, 'वंडर वुमन.' कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो शिल्पा के सोशल मीडिया पर वापस आने को लेकर खुशी जता रहे हैं.

डायरेक्टर सब्बीर खान की फिल्म निकम्मा में शिल्पा शेट्टी के साथ एक्टर अभिमन्यु दसानी, सुनील ग्रोवर और सिंगर शर्ली सेतिया नजर आने वाले हैं. ये एक एक्शन रोमांटिक फिल्म होगी. निकम्मा को साल 2020 में रिलीज होना था. इसी फिल्म से शिल्पा अपना एक्टिंग कमबैक करने वाली थीं. हालांकि कोरोना वायरस के चलते फिल्म लम्बे समय के लिए पोस्टपोन हो गई थी. शिल्पा ने अपना बॉलीवुड कमबैक फिल्म हंगामा 2 से किया था. 

Bharti Singh mocking beard-moustache: सिखों पर भारती सिंह के कमेंट से विवाद, अमृतसर में प्रदर्शन-SGPC करेगी FIR

इन फिल्मों में कर रहीं काम

शिल्पा के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म सुखी में काम कर रही हैं. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी अपना फिटनेस शो भी लेकर आई हैं, जिसका नाम शेप ऑफ यू है. यूट्यूब पर आने वाले इस शो पर शिल्पा ने कई सेलेब्स से बात की है. साथ ही उनके फिटनेस सीक्रेट भी निकलवाए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement