Shilpa Shetty break leg photo viral: कल तक तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं. एक्शन सीन करते हुए एक्ट्रेस के पैर में चोट लगने की खबर सामने आ गई. शिल्पा शेट्टी के फैन्स के लिए बुरी खबर है. एक्ट्रेस के उल्टे पैर की हड्डी टूट गई है, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने पैर पर पट्टी की है. उन्हें छह हफ्तों के लिए बेडरेस्ट करने के लिए बोला है.
शिल्पा ने शेयर की मुस्कुराते हुए की फोटो
शिल्पा शेट्टी ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर खुद की एक फोटो पोस्ट कर फैन्स को दी. शिल्पा शेट्टी व्हीलचेयर पर बैठी नजर आ रही हैं. पैर पर, सपोर्ट के साथ पट्टी चढ़ी हुई नजर आ रही है. लेकिन एक्ट्रेस के जज्बे की दाद देनी होगी, चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान के साथ वह कैमरे में पोज देती दिख रही हैं. शिल्पा शेट्टी ने अपनी यह फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "वह कहते हैं कि रोल, कैमरा, एक्शन. और देखिए, पैर टूट गया. छह हफ्तों के लिए मैं एक्शन नहीं कर पाऊंगी, लेकिन मैं और मजबूती और अच्छी तरह वापसी करूंगी. तबतक दुआ में याद रखिएगा. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा."
एक्ट्रेस की यह हालत देख उनके फैन्स चिंतित हो गए हैं. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कॉमेंट कर लिखा कि शिल्पा तुम जल्दी से ठीक हो जाओ. सिंगर बादशाह ने 'अरे यार' लिखा है. वहीं, छोटी बहन शमिता शेट्टी ने कहा कि मेरी मुनकी काफी मजबूत है. वह जल्द ही ठीक होगी. इसके साथ ही उन्होंने लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई. फैन्स भी शिल्पा शेट्टी के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
फिल्म की बात करें तो शिल्पा शेट्टी, रोहित शेट्टी की फीमेल कॉप फिल्म 'इंडियन पुलिस फोर्स' में विवेक ओबेरॉय और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं. 'सिंघम', 'सूर्यवंशी' और 'सिंबा' के साथ इस फिल्म का जुड़ाव है. यह फिक्शनल सीरीज होगी जो अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी. शिल्पा शेट्टी पहली बार एक फीमेल कॉप के रोल को निभाती दिखेंगी. वैसे शिल्पा से पहले कई एक्ट्रेसेस फीमेल कॉप के रोल को अदा कर चुकी हैं.