scorecardresearch
 

सुनील शेट्टी ने BSF के नायक भैरों सिंह राठौर को दी श्रद्धांजलि, एक्टर ने 'बॉर्डर' में निभाया था रियल सोल्जर का किरदार

फिल्म 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी का किरदार BSF के रियल लाइफ सोल्जर, नायक भैरों सिंह राठौर से प्रेरित था. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो रहे भैरों सिंह राठौर का सोमवार को निधन हो गया. फिल्म में उनका किरदार निभा चुके शेट्टी ने सोशल मीडिया पर रियल लाइफ हीरो को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
X
सुनील शेट्टी और स्वर्गीय भैरों सिंह राठौर
सुनील शेट्टी और स्वर्गीय भैरों सिंह राठौर

'ये धरती मेरी मां है...' बॉर्डर फिल्म में सुनील शेट्टी का बोला ये डायलॉग आपको याद ही होगा. साथ ही ये भी कि कैसे उनका किरदार पाकिस्तान के बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से आ रहे भारी आर्टिलरी फायर के बीच, कुरान को बचाने के लिए जलते हुए घर के अंदर चला जाता है. 

Advertisement

सुनील शेट्टी का ये किरदार भारत के रियल लाइफ वॉर हीरो, नायक (रिटायर्ड) भैरों सिंह राठौर पर आधारित था. BSF के जवान भैरों सिंह राठौर का सोमवार को जोधपुर में निधन हो गया. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपनी वीरता के लिए सेना मैडल पाने वाले भैरों सिंह राठौर 81 साल के थे.'बॉर्डर' में उनका किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर रियल लाइफ वॉर हीरो को श्रद्धांजलि दी. 

सुनील ने भैरों सिंह राठौर के निधन पर लिखी पोस्ट 
BSF ने अपने हीरो के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, 'DG BSF और सभी रैंक, 1971 युद्ध में लोंगेवाला की लड़ाई के हीरो, नायक (रिटायर्ड) भैरों सिंह राठौर, सेना मैडल, के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. BSF उनके निडर पराक्रम, साहस और अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा को सलाम करता है. इस मुश्किल समय में प्रहरी परिवार उनके साथ खड़ा है.'

Advertisement

सुनील शेट्टी ने BSF की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'रेस्ट इन पावर नायक भैरों सिंह जी. परिवार के लिए हार्दिक सांत्वना.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्वर्गीय सैनिक को श्रद्धांजलि दी. 

सुनील शेट्टी का ट्वीट

ब्रेन स्ट्रोक की आशंका
रिपोर्ट्स के अनुसार, भैरों सिंह राठौर के बेटे ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पिता का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा था और इसके कारण उनके हाथ-पैरों पर असर पड़ रहा था. उनकी स्थिति पैरालिसिस जैसी लग रही थी, जिसके बाद उन्हें एम्स जोधपुर में भर्ती करवाया गया था. भैरों के बेटे सवाई सिंह ने कहा कि डॉक्टर्स ने उनके पिता को ब्रेन स्ट्रोक होने की भी आशंका जताई थी. बीते कुछ दिनों से वो कई बार ICU में रखना पड़ा था. 

जानकारी के अनुसार, उनके पार्थिव शरीर को जोधपुर में BSF के ट्रेनिंग सेंटर ले जाया गया है, जहां मंगलवार को उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. इसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement