scorecardresearch
 

Savarkar Box Office: 'मडगांव एक्सप्रेस' ने पहले दिन 'सावरकर' को छोड़ा पीछे, रणदीप की फिल्म ने कमाए इतने

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' ने ठीकठाक कलेक्शन किया. इसे कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' से तगड़ा कॉम्पिटिशन भी मिला. जानिए दोनों फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया.

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' का पोस्टर
रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' का पोस्टर

रणदीप की फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस काफी इम्प्रेस हैं. ये फिल्म देशभर में हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज हुई है. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' ने ठीकठाक कलेक्शन किया. इसे कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' से तगड़ा कॉम्पिटिशन भी मिला.

Advertisement

रणदीप की फिल्म ने कमाए इतने

सैकनिल्क वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले दिन हिंदी भाषा में फिल्म ने 15.40 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी सिनेमाघरों में पाई. इसमें लगभग 25.20 प्रतिशत लोग रात के शो देखने पहुंचे. वहीं मराठी भाषा में फिल्म की ऑक्यूपेंसी पूरे 100 प्रतिशत रही, जो देखना अपने आप में बड़ी और रेयर बात है.

मडगांव एक्सप्रेस से रहे पीछे

प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा स्टारर फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' से रणदीप हुड्डा की फिल्म को जबरदस्त कॉम्पिटिशन  मिला. ये फिल्म भी 22 मार्च को सिनेमाघरों में आई हैं. इंडस्ट्री ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने अपने पहले दिन 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया. उम्मीद की जा रही है कि ये कॉमेडी मूवी वीकेंड पर और अच्छा परफॉर्म कर सकती है. 'मडगांव एक्सप्रेस' की शुक्रवार को ऑक्यूपेंसी 11.08 प्रतिशत रही. वहीं 17.05 प्रतिशत दर्शक इसके नाइट शो देखने पहुंचे.

Advertisement

रणदीप-कुणाल का डेब्यू

'मडगांव एक्सप्रेस' के साथ एक्टर कुणाल खेमू ने अपना बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है. इसके प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी हैं. फिल्म में नोरा फतेही और छाया कदम जैसी स्टार्स नजर आई हैं. वहीं 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' के साथ एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपना बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है. ये फिल्म विनायक दामोदर सावरकर की जिंदगी पर बनी है. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हैं. रणदीप की बहन और डॉक्टर अंजलि हुड्डा ने भी मूवी में अहम रोल निभाया है. ये उनका एक्टिंग डेब्यू रहा. मूवी को मिक्स रिव्यू मिले हैं. देखना होगा कि आगे दोनों फिल्में कैसा प्रदर्शन करती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement