scorecardresearch
 

जब अजय देवगन ने रोकी तब्बू की कार, ड्राइवर से बोले- बैलगाड़ी चला रहा है क्या?

तब्बू ने बताया कि अजय जवानी के दिनों में काफी तेज ड्राइव करते थे और उनकी ये आदत आज भी वैसी ही है. उन्होंने कहा, 'वो ज्यादा नहीं बदले हैं. बस इतना है कि पहले वो ओपन जीप चलाते थे, और अब नहीं चलाते. लेकिन जिस स्पीड से वो ड्राइव करते थे वो आज भी वैसी ही है.'

Advertisement
X
अजय देवगन, तब्बू
अजय देवगन, तब्बू

बॉलीवुड के दमदार कलाकार तब्बू और अजय देवगन, न सिर्फ रियल लाइफ में अच्छे दोस्त हैं, बल्कि ऑनस्क्रीन भी एकसाथ नजर आते रहते हैं. डायरेक्टर नीरज पांडे की आने वाली फिल्म 'औरों में कहां दम था', 10वीं फिल्म होगी जिसमें अजय और तब्बू की जोड़ी साथ नजर आएगी. 

Advertisement

अब तब्बू ने बताया है कि कॉलेज के दिनों में अजय कैसे हुआ करते थे. उन्होंने ये भी बताया एक ऐसी इंडस्ट्री में काम करते हुए, जहां हर फिल्म के शूट के साथ दोस्तियां बनती-बिखरती हैं, उन दोनों की दोस्ती कैसे बची रही. उन्होंने अजय की एक ऐसी आदत के बारे में भी बताया जो, जवानी से लेकर आज तक बरकरार है. 

तब्बू ने बताया अजय की ड्राइविंग का किस्सा 
'औरों में कहां दम था' के प्रमोशन में जुटे अजय और तब्बू ने द लल्लनटॉप को एक इंटरव्यू दिया. इस बातचीत में तब्बू ने बताया कि अजय जवानी के दिनों में काफी तेज ड्राइव करते थे और उनकी ये आदत आज भी वैसी ही है. उन्होंने कहा, 'वो ज्यादा नहीं बदले हैं. बस इतना है कि पहले वो ओपन जीप चलाते थे, और अब नहीं चलाते. लेकिन जिस स्पीड से वो ड्राइव करते थे वो आज भी वैसी ही है.' 

Advertisement

अजय ने तब्बू के इस दावे से इनकार किया और कहा कि अब तो वो बहुत स्लो चलाते हैं. मगर तब्बू ने उनकी तेज ड्राइविंग का एक किस्सा बताते हुए कहा, 'आज भी जब वो मुझे ड्रॉप करने के लिए कहते हैं, मुझे डर लगता है. एक दिन उन्होंने मेरी कार रोकी और मेरे ड्राईवर को कहा 'बैलगाड़ी चला रहा है क्या? जल्दी चला. मेरी गाड़ी पीछे है.' 

अजय ने कहा 'ये 25 साल पुरानी बात'
अजय ने अपने बचाव में कहा कि ये 25 साल पुरानी बात है. जवानी में अपनी इस टशनबाजी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं इससे इनकार नहीं करता. जब आप 18-19 साल के होते हैं, तो आप अलग तरीके से जी रहे होते हैं. और फिर आपको चीजें समझने आने लगती हैं और आप बदलते हैं. ये सबके साथ होता है.' 

तब्बू और अजय ने पहली बार 1994 में आई फिल्म 'विजयपथ' में एकसाथ काम किया था. इसके बाद से ये दोनों 'हकीकत', 'तक्षक', फितूर', 'दृश्यम' और 'भोला' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. इनकी फिल्म 'औरों में कहां दम था' 2 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 

अजय और तब्बू इस फिल्म में एक्स लवर्स का किरदार निभा रहे हैं, जिनका इश्क जवानी में अधूरा रह गया था. फिल्म में शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर, इनके किरदारों के यंग वर्जन निभाते नजर आ रहे हैं. इनके साथ ही जिम्मी शेरगिल भी 'औरों में कहां दम था' की कास्ट का हिस्सा हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement