scorecardresearch
 

Priyanka Chopra के रेस्टोरेंट में खाना खाकर खुश हुए Vicky Kaushal-Katrina Kaif, लिखा- Sona न्यूयॉर्क की वाइब्स पसंद आई

कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर मनीष गोयल और पति विक्की कौशल के साथ एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में तीनों सोना रेस्टोरेंट के अंदर खड़े हैं. कटरीना ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'घर से दूर एक घर. सोना न्यूयॉर्क की वाइब्स बहुत पसंद आई. प्रियंका चोपड़ा हमेशा की तरह तुम जो भी करती हो, बेमिसाल होता है.'

Advertisement
X
कटरीना कैफ, मनीष गोयल, विक्की कौशल
कटरीना कैफ, मनीष गोयल, विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका के रेस्टोरेंट पहुंचीं कटरीना
  • पति विक्की संग उठाया खाने का लुत्फ
  • इंस्टा पर शेयर किया प्यार

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों न्यूयॉर्क में समय बिता रहे हैं. दोनों इंस्टाग्राम पर लगातार अपने वेकेशन की फोटोज को शेयर कर रहे हैं. फोटोज में विक्की और कटरीना को घूमते हुए तो देखा ही गया है, साथ ही दोनों खाने का भी लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. अब कटरीना और विक्की, प्रियंका चोपड़ा के रेस्टोरेंट सोना पहुंच गए हैं.

Advertisement

कटरीना ने खाया प्रियंका के रेस्टोरेंट का खाना

कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर मनीष गोयल और पति विक्की कौशल के साथ एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में तीनों सोना रेस्टोरेंट के अंदर खड़े हैं. कटरीना ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'घर से दूर एक घर. सोना न्यूयॉर्क की वाइब्स बहुत पसंद आई. प्रियंका चोपड़ा हमेशा की तरह तुम जो भी करती हो, बेमिसाल होता है.'

कटरीना और विक्की के सोना रेस्टोरेंट जाने से प्रियंका चोपड़ा भी काफी खुश हुईं. उन्होंने कटरीना कैफ की इंस्टाग्राम स्टोरी को री-शेयर किया और लिखा, 'लव यू. मैं बहुत खुश हूं कि तुम लोग वहां जा पाए. सोना हमेशा आपका स्वागत करता है. #homeawayfromhome.'

शादी के 6 महीने बाद Katrina Kaif ने दी गुड न्यूज! 2 महीने की प्रेग्नेंट होने की खबर, जानें क्या है सच?

Advertisement

सोना रेस्टोरेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी विक्की कौशल और कटरीना कैफ की फोटोज शेयर की गई हैं. इन फोटोज में कपल गोयल और शेफ हरी नायक के साथ खड़ा नजर आया. फैंस को कपल के फोटोज काफी पसंद आ रहे हैं. फैंस दोनों को क्यूट और बेस्ट बता रहे हैं. 

साथ काम कर रही हैं एक्ट्रेसेज

कटरीना कैफ ने अपने रेस्टोरेंट सोना की शुरुआत मार्च 2021 में की थी. इस रेस्टोरेंट के जरिए वह भारत का टेस्ट विदेश लेकर गई हैं. अभी तक कई हॉलीवुड सेलेब्स सोना में खाना खा चुके हैं. वहीं प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कटरीना और प्रियंका के बीच की दोस्ती अब बड़े पर्दे पर दिखने वाली है. दोनों फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म जी ले जरा में नजर आने वाली हैं. उनके साथ आलिया भट्ट भी होंगी.

Bharti singh के बेटे गोला के साथ ये क्या हो रहा? कॉमेडियन ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज

इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने अपने काम को दोबारा शुरू कर दिया है. वह बेटी के जन्म के बाद से ब्रेक पर थीं, लेकिन अब वह वापस आ गई हैं. प्रियंका अपनी हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग में लगी हुई हैं. कटरीना कैफ के पास भी बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वह साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आने वाली हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement