scorecardresearch
 

अमिताभ के करियर की संजीवनी बना KBC, लेकिन जया नहीं चाहती थीं बिग बी करें ये शो

अमिताभ बच्चन को कौन बनेगा करोड़पति क्विज शो का फेस माना जाता है. बीच में कई और भी स्टार्स ने इस शो को होस्ट किया लेकिन अमिताभ जैसी छाप नहीं छोड़ पाए. ऐसे में अगर आपको ये पता चले कि मजबूरी ना होती तो एक्टर कभी ये शो करते ही नहीं. क्योंकि जया बच्चन बिल्कुल नहीं चाहती थीं कि वो केबीसी को होस्ट करें.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन

साल 2000 में जब अमिताभ बच्चन ने टीवी के फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करना शुरू किया था, वो पहले ऐसे सुपरस्टार थे, जिन्होंने ये कदम उठाया था. कई लोगों को लगा कि अमिताभ का ये फैसला गलत है. लेकिन उस वक्त अमिताभ बच्चन के लिए ये कोई चॉइस नहीं, जरूरत थी. जहां अमिताभ को कई करीबियों ने मना किया, वहीं उनके इस डिसीजन से खुद पत्नी जया बच्चन भी सहमत नहीं थीं. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन को कौन बनेगा करोड़पति क्विज शो का फेस माना जाता है. बीच में कई और भी स्टार्स ने इस शो को होस्ट किया लेकिन अमिताभ जैसी छाप नहीं छोड़ पाए. ऐसे में अगर आपको ये पता चले कि मजबूरी ना होती तो एक्टर कभी ये शो करते ही नहीं. क्योंकि जया बच्चन बिल्कुल नहीं चाहती थीं कि वो केबीसी को होस्ट करें.

जया ने किया मना

2008 में अबु जानी और संदीप खोसला को दिए इंटरव्यू में जया बच्चन से केबीसी के बारे में पूछा गया था कि कैसे रातों रात इस शो ने बच्चन्स की किस्मत चमका दी थी. जवाब में जया भी हैरान होकर बोलीं- आप सोच सकते हो? मैं तो चाहती ही नहीं थी कि वो ये शो करें. वजह पूछने पर जया ने कहा- मुझे बस लगता था कि वो प्लेटफॉर्म उनके लिए ठीक नहीं है. वो बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, बड़े पर्दे पर काम करते हैं, तो छोटे पर्दे पर काम करके उनके लिए सही नहीं है. लेकिन इस शो से उन्हें एक अलग पहचान मिली है. 

Advertisement

इमोशनल हुए अमिताभ

2021 में जब अमिताभ बच्चन ने 1000वां एपिसोड शूट किया था, तो वो काफी इमोशनल हो गए थे. उन्होंने कहा था- दरअसल, 21 साल हो गए हैं. सन 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी. और उस समय हमको पता नहीं था, सब लोग कह रहे थे कि आप फिल्म से टेलीविजन में जा रहे हैं, बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आ रहे हैं. आपकी इमेज को नुकसान होगा. लेकिन हमारी अपनी कुछ परिस्थितियां ऐसी थी कि मुझे लगा कि, फिल्मों में काम जो है वो मिल नहीं रहा था. लेकिन पहले ब्रॉडकास्ट के बाद जिस तरह के रिएक्शन आने शुरू हुए, फिर ऐसा लगा कि पूरी दुनिया ही मिल गई है. 

 

Advertisement
Advertisement