पर्दे पर दिखने वाली कहानी के अंदर भी एक ऐसी दर्दभरी कहानी छुपी है, जो आपको हैरान कर देगी. एकता कपूर इस बार एक ऐसी फिल्म लेकर आ रही हैं जिसकी कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देने का दावा करती है. फिल्म लव सेक्स और धोखा पार्ट 2 का टीजर हाल ही में जारी किया गया था. इसे देख हर कोई देखता ही रह गया. इसके बाद जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो है फिल्म के लीड कैरेक्टर की. हर कोई जानने को बेताब नजर आया कि आखिर ट्रांसजेंडर का रोल निभाने वाला वो एक्टर कौन है?
अब इसका जवाब खुद मेकर्स ने दे दिया है. बालाजी मोशन पिक्चर्स के पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जहां बताया गया कि फिल्म में वो लीड कैरेक्टर आखिर किसने निभाया है. उस लीड कैरेक्टर की पूरी कहानी जानने के बाद मुमकिन है कि आपकी आंखों से भी आंसू निकल ही आएंगे.
कौन हैं असली कुलु
कहानी में कहानी छुपी होने का सही नमूना इसे ही कहेंगे. फिल्म में तो वो एक कहानी कह ही रहे हैं, साथ ही उनकी खुद की भी एक जर्नी है, जिसे मेकर्स ने बखूबी पेश किया है. लव सेक्स और धोखा-2 में लीड कैरेक्टर कुलु का किरदार बोनीता राजपुरोहित ने निभाया है, जो कि असल में एक ट्रांसजेंडर हैं. वीडियो में बोनिता अपने दर्दभरे सफर के बारे में बताती हुई दिखीं.
बोनिता ने बताया कि वो राजस्थान के एक छोटे से गांव डूंगरी से आती हैं. वो बोलीं- शुरुआत से ही मैंने अपने आप के बारे में फिल्मों के जरिए जाना. जब मैं फिल्मों में कभी अपने जैसा इंसान देखती थी तो लगता था हां ये मेरे जैसा ही है. और मेरी कहानी भी महत्व रखती है. मेरे लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन रहा है कि लोग मुझे स्क्रीन पर भी पसंद करें. लोग स्क्रीन पर भी ट्रांस को रिप्रेजेंट करता देख पसंद करें. मैं एक छोटे से प्रोडक्शन कंपनी में काम करती थी, जहां मेरी सैलरी 10 से 15 हजार तक थी. उतनी सैलरी में तो गुजारा करना भी मुश्किल हो जाता था.
अपनी कहानी बयां करना मुश्किल
बोनिता आगे बोलीं- मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे एक्टिंग का रोल मिलेगा. लेकिन यहां तो मुझे सही मायने में बॉलीवुड फिल्म का किरदार निभाने को मिला. तो कुछ सपने असल में पूरे होते हैं. ये पूरा सफर मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा है. बड़ी बात ये कि फिल्म में मुझे किसी का कैरेक्टर प्ले नहीं करना है. फिल्म में मैं खुद के ही ट्रिगर पॉइंट को टच कर रही हूं, जो कि मेरे खुद के मसले हैं. खुद की चीजों के बारे में आपको कैमरे पर हिम्मत के साथ बोलना है, इसमें बहुत करेज लगता है.
यहां देखें वीडियो...
पहली बार ट्रांसजेंडर एक्टर को मिला लीड रोल
वीडियो में बोनिता की फैमिली के साथ के मोमेंट्स को भी शेयर किया गया है. वो अपने मम्मी-पापा और बहन के साथ पोज करती दिखीं. वहीं राजस्थान के उनके घर की झलक भी दिखाई गई है. बोनिता को फिल्मों का कितना क्रेज है मराठा मंदिर में लगे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म के पोस्टर से पता चलता है. मुंबई आने के बाद बोनिता को काफी स्ट्रगल करना पड़ा. उन्होंने बताया कि उनकी सैलरी कितनी कम थी, इस वजह से उन्होंने कई दिन स्टेशन पर गुजारे हैं. लेकिन फिर एक दिन उन्हें लव सेक्स और धोखा फिल्म का ऑफर मिला. उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया और उनकी जिंदगी बदल गई. बोनिता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास की पहली ऐसी ट्रांसजेंडर एक्टर हैं जो किसी फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं.
बता दें इस फिल्म के लिए बोनिता ने कड़ी मेहनत की है. वीडियो में रिहर्सल करती दिखी हैं. 14 साल बाद आ रही लव सेक्स और धोखा पार्ट 2 फिल्म में मौनी रॉय, तुषार कपूर, उर्फी जावेद, समेत कई कलाकार हैं. दिबाकर बैनर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.