गुजरे जमाने की सुपरस्टार रहीं जीनत अमान अब यंग जनरेशन के बीच भी पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया के जरिए जीनत फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं, तो वहीं अपने पोस्ट और बातों के जरिए यंग यूजर्स की फेवरेट भी बन गई हैं. कुछ दिन पहले जीनत अमान ने शादी से पहले साथ रहने के बारे में एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने फैंस को शादी से पहले लिव-इन में रहने की सलाह दी थी. इस बात को लेकर एक्ट्रेस मुमताज ने जीनत पर तंज कसा था. अब इसका जवाब उन्होंने दिया है.
जीनत अमान ने किया कहा था?
अपने पोस्ट में जीनत अमान ने लिखा था कि शादी करने से पहले लोगों को लिव-इन में रहने की कोशिश करनी चाहिए. वो अपने बेटों को भी यही सलाह देती हैं. कुछ घंटों के लिए किसी के सामने अपना बेस्ट देना बहुत आसान होता है, लेकिन रोज की चीजों के बीच साथ रह पाना ही असली टेस्ट है. एक्ट्रेस की इस बात को लेकर मुमताज से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया था. मुमताज का कहना था कि रिश्तों पर सलाह देने का खास हक जीनत अमान नहीं रखती हैं, क्योंकि उनकी खुद की शादी नर्क से कम नहीं थी.
मुमताज ने कसा तंज
जूम के साथ बातचीत में मुमताज ने कहा था, 'जीनत को ख्याल रखना चाहिए कि वो क्या सलाह दे रही हैं. उन्हें अचानक सोशल मीडिया पर पॉपुलरिटी मिल गई है, मैं उनका कूल आंटी दिखने का उत्साह समझती हूं. लेकिन हमारी नैतिक सोच के उलट सलाह देकर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना सही नहीं है. आप जीनत को ही ले लो मिसाल के तौर पर... वो मजहर खान को शादी के कई साल पहले से जानती थीं. उनकी शादी नर्क से कम नहीं थी. तो उन्हें रिश्तों पर सलाह देनी ही नहीं चाहिए.'
जीनत अमान ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में मुमताज की बात का जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'हर किसी का अपना ओपिनियन होता है. मैंने कभी दूसरों की पर्सनल लाइफ पर कमेंट नहीं किया और या ही अपने किसी साथी कलाकार को नीचा दिखाया है. और मैं अब भी ऐसा नहीं करूंगी.'
सायरा ने शेयर किए अपने विचार
सीनियर एक्ट्रेस सायरा बानो भी जीनत अमान की कही बात से सहमत नहीं हैं. सायरा से भी जीनत और मुमताज की बात को लेकर सवाल किए गए. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'मैं ज्यादा पढ़ती नहीं हूं और मैंने फॉलो नहीं किया कि वो (जीनत और मुमताज) क्या कह रही हैं. लेकिन हम बहुत ओल्ड फैशन्ड लोग हैं. हमारा ट्रेंड 40-50 साल पहला का है. इस बात से तो मैं सहमत नहीं हो सकती हूं कभी भी. मैं लिव-इन रिलेशनशिप का प्रचार कभी नहीं करूंगी. मेरे लिए ये वो चीज है जिसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकती और न ही उसे कुबूल कर सकती हूं.'