scorecardresearch
 

Fateh Review: देसी 'जॉन विक' बने सोनू सूद, तोड़ी दुश्मन की हड्डी-पसली, कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है 'फतेह'

कोरोना काल में लोगों की मदद कर मसीहा बने सोनू सूद अब एक्शन अवतार में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं. सोनू की फिल्म 'फतेह' रिलीज हो गई है. अगर आप भी इसे देखने का प्लान बना रहे हैं तो हमारे रिव्यू में जान लीजिए कि ये कैसी है.

Advertisement
X
फिल्म 'फतेह' के एक सीन में सोनू सूद
फिल्म 'फतेह' के एक सीन में सोनू सूद
फिल्म:फतेह
3/5
  • कलाकार : सोनू सूद, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज, जैकलिन फर्नांडिस
  • निर्देशक :सोनू सूद

सोनू सूद सालों के बाद अपनी फिल्म 'फतेह' के साथ लीड रोल में वापसी कर रहे हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 10 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म में सोनू सूद जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें शायद ही पहले कभी देखा गया हो. 'फतेह' से फैंस को काफी उम्मीद थी. आइए बताते हैं कैसी है ये फिल्म.

Advertisement

क्या है 'फतेह' की कहानी?

फिल्म की शुरुआत होती है फतेह सिंह (सोनू सूद) के खूनी खेल से. वो किसी की तलाश कर रहा है. उसे कॉल कर बताया जाता है कि दुश्मन को उसके आने की खबर मिल गई है. दुश्मन के अड्डे पर जाकर वो लोगों से भरे हॉल में ऐसी बदर्दी से तबाही मचाता है कि उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यहीं से पता चलता है कि 'फतेह' जबरदस्त होने वाली है.

फिर आप फतेह सिंह को पंजाब के मोगा में एक डेयरी फार्म चलाते देखते हैं. वो आम लोगों की तरह साधारण जिंदगी जी रहा है. उसकी पड़ोसन निमरत (शिवज्योति राजपूत) उसका ख्याल रखती है. निमरत, फतेह की छोटी बहन जैसी है. निमरत के साइबर फ्रॉड में फंसने के बाद फतेह को अपनी भूली जिंदगी को दोबारा जीने पर मजबूर हो जाता है. फतेह, भारत का एक एजेंट रहा है, लेकिन उसकी सच्चाई कोई नहीं जानता.

Advertisement

निमरत पर आई मुसीबत से उसे बचाने के चक्कर में फतेह साइबर फ्रॉड के ऐसे जाल में फंसता है, जहां से उसका जिंदा वापस लौट पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन फतेह सिंह हमारे फिल्म का हीरो है. उसका दुश्मन को धूल चटाना और उसके गुंडों को ढेर करना तो बनता है. खुद को अचानक मिले इसे मिशन में फतेह कितना सक्सेसफुल हो पाएगा ये देखना दिलचस्प है.

एक्शन जीतेगा दिल

ये फिल्म खूब मारधाड़ और खून खराबे से भरी है. हमारा हीरो किसी की जान लेने से पहले सोचता नहीं है और यही चीज इस फिल्म को रोमांचक बनाती है. आपको पिक्चर में ढेर सारा एक्शन देखने को मिलता है. फिल्म की एक्शन कोरियोग्राफी काफी अच्छी है. सोनू सूद बंदूक के अलावा चाकू, लड़की, हथौड़ी और यहां तक कि किताब से भी सामने वाले को ढेर करते देखे जा सकते हैं. उनके मूव्स काफी बढ़िया हैं. सोनू के एक्शन सीक्वेंस में होने वाले खून-खराबे में कमजोर दिल वाले लोग शायद न देख पाएं. लेकिन अगर आपने हिम्मत करके इन्हें देख लिया तो सही थ्रिल मिलेगा. यही फिल्म का बेस्ट पार्ट है.

फतेह सिंह के किरदार में एक्शन के साथ-साथ सोनू सूद की परफॉरमेंस में अच्छी है. उन्हें सालों बाद लीड रोल में देखना काफी रिफ्रेशिंग रहा. उनके साथ इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे बेहतरीन एक्टर्स हैं. दोनों ने अपने विलेन के रोल को अच्छे से निभाया है. निमरत के रोल में एक्ट्रेस शिवज्योति राजपूत का काम भी अच्छा है. 'फतेह' में दिब्येन्दु भट्टाचार्य, बिन्नु ढिल्लों, आकाशदीप साबिर और प्रकाश बेलावाड़ी ने सपोर्टिंग रोल्स निभाए हैं. सभी अपने रोल में अच्छे हैं. जैकलिन फर्नांडिस पिक्चर की कमजोर कड़ियों में से एक हैं. फिल्म के दौरान उनकी बातों को समझ पाना काफी मुश्किल है. इसके बावजूद उन्होंने अपने रोल को निभा लिया है. सोनू के साथ जैकलीन की जोड़ी भी ठीकठाक है.

Advertisement

फिल्म की कहानी काफी सिम्पल है, लेकिन इसका स्क्रीनप्ले ढीला है. सोनू सूद ने इस फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ-साथ इसका निर्देशन भी किया है. पिक्चर के बहुत-से सीन काफी जबरदस्त हैं तो वहीं कुछ का असर आपके ऊपर जितना होना चाहिए उतना नहीं होता. 'फतेह' का म्यूजिक फिल्म के साथ ठीक बैठता है. अगर आपको एक्शन फिल्में और उन्हें देखने से मिलना वाला थ्रिल पसंद है तो 'फतेह' आपके लिए बनी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement