scorecardresearch
 

Kim kardashian Break Up: एक्स-हसबैंड ने बनाया बॉय-फ्रेंड का मजाक, मौत पर किया पोस्ट, भड़कीं किम कर्दाशियां

कान्ये वेस्ट ने किम और पीट के ब्रेकअप पर चुटकी लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें वे पीट डेविडसन की नकली मौत का शोक मना रहे थे. देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गया और कान्ये को यूजर्स से काफी ताने सुनने पड़े.

Advertisement
X
किम कर्दाशियां, कान्ये वेस्ट, पीट डेविडसन
किम कर्दाशियां, कान्ये वेस्ट, पीट डेविडसन

किम कर्दाशियां (Kim kardashian) और पीट डेविडसन (Pete Davidson) का ब्रेकअप हो गया है. किम का दिल एक बार फिर टूट गया है. सोशल मीडिया सेलेब्रिटी इस बात से काफी दुखी हैं. बताया जा रहा है कि लॉन्ग डिस्टेंस में होने की वजह से इन दोनों का ब्रेकअप हुआ है. लेकिन किम ब्रेकअप से ज्यादा इस बात पर एक्स-हसबैंड के रिएक्शन से दुखी हैं. जो उन्होंने किम और पीट के ब्रेकअप पर किया था. किम के एक्स-हसबैंड कान्ये वेस्ट ने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट शेयर किया था, जिससे उन्हें काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

किम-पीट के ब्रेकअप पर कान्ये का मजाक
कान्ये वेस्ट ने किम और पीट के ब्रेकअप पर चुटकी लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें वे पीट डेविडसन की नकली मौत का शोक मना रहे थे. देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गया और कान्ये को यूजर्स से काफी ताने सुनने पड़े. जिसके बाद कान्ये ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. लेकिन किम कर्दाशियां इसके बाद काफी नाराज हो गई. किम ने कई बार फोन कर कान्ये से इस पोस्ट को डिलीट करने की बात कही थी. 

कान्ये के पोस्ट में क्या था
कान्ये वेस्ट ने दरअसल न्यूयॉर्क टाईम्स के एक नकली पेज को शेयर किया था. इस पेज में लिखा था “स्केटे डेविडसन की 28 साल की उम्र में मौत.” जाहिर है कि कान्ये किम और पीट के ब्रेकअप का मजाक उड़ा रहे थे. लेकिन पीट डेविडसन के लिए मौत की बात ना तो किम को रास आई और ना ही उनके फैंस को. कान्ये के इस पोस्ट पर यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई. जिसके बाद कान्ये को इस पोस्ट को डिलीट करना ही पड़ा. 

Advertisement
कान्ये वेस्ट का डिलीटेड पोस्ट

हॉलीवुड इंडस्ट्री में ये बात फेमस है कि कान्ये पीट को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. कान्ये अकसर पीट को स्केटे कहकर बुलाते हैं. किम के करीबियों ने बताया कि ब्रेकअप का दर्द झेल रही किम को कान्ये की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. वो इस बात से काफी उदास हो गई थी. उन्हें अच्छा नहीं लगता अगर कोई उनके लव्ड वन्स का मजाक उड़ाता है. हालांकि, किम या पीट में से किसी ने भी अभी तक ब्रेकअप पर ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.

41 साल की किम कर्दाशियां ने 28 साल के पीट डेविडसन को 2021 के अक्टूबर में डेट करना शुरू किया था. उसी दौरान किम रैपर कान्ये वेस्ट से तलाक की प्रक्रिया को पूरी करने की जद्दोजहद में थी. तलाक के बाद भी किम और कान्ये मिलकर अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं. बीच में ऐसे भी कयास लगाए गए थे कि दोनों वापस साथ आ सकते हैं. किम को कान्ये के ब्रांड के सनग्लासेज पहने स्पॉट किया गया था. 
 

 

Advertisement
Advertisement