scorecardresearch
 

Thor Boxoffice: थॉर ने पहले दिन किया कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार को क्लीन बोल्ड, कमाए 18 करोड़

2022 के पहले 6 महीने बॉलीवुड फिल्मों की कमाई के आगे साउथ फिल्में अड़ी रहीं. दूसरी छमाही आते ही अब इनके सामने हॉलीवुड भी सीना ताने खड़ा हो गया है. सुपरहीरो फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' को पहले दिन ऐसी ओपनिंग मिली है, जितनी 'भूल भुलैया 2' को नहीं मिली थी. रिलीज के साथ ही फिल्म हॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो गई है.

Advertisement
X
थॉर लव एंड थंडर
थॉर लव एंड थंडर

मार्वल की सुपरहीरो फिल्में पिछले कुछ सालों से भारत में जमकर कमाई कर रही हैं. इसी परम्परा को निभाते हुए 'थॉर: लव एंड थंडर' (Thor Love and Thunder) ने पहले ही दिन इतनी कमाई कर डाली है, जितनी 2022 में अभी तक किसी बॉलीवुड फिल्म को नहीं नसीब हुई. 

Advertisement

गुरूवार को भारत में रिलीज हुई लेटेस्ट थॉर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिली. ये फिल्म देशभर में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल में रिलीज हुई है.

बॉलीवुड से कहीं आगे निकला थॉर 

क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth), क्रिश्चियन बेल और नताली पोर्टमैन के लीड रोल वाली ये फिल्म थॉर की कहानी पर बनी चौथी फिल्म है. इस फिल्म की कहानी मार्वल की 'अवेंजर्स एंड गेम से' आगे बढ़ रही है. 2017 में आई 'थॉर: रैग्नरॉक' (Thor Ragnarok) इस सुपरहीरो की आखिरी सोलो फिल्म थी. मार्वल के चहेते सुपरहीरोज में से एक थॉर (Thor) को भारत में दर्शक बहुत पसंद भी करते हैं. 

Ayesha jhulka: जब सिर पर चुभ गई कील, दर्द में भी शूट करती रहीं आयशा जुल्का, जानें अब हैं कहां

2022 में बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ से थोड़ा ज्यादा का बिजनेस किया था. इसके बाद इस साल पहले दिन जोरदार कमाई करने वाली लिस्ट में अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) है जिसने 13 करोड़ से कुछ ज्यादा की ओपनिंग ली थी.

Advertisement

'थॉर: लव एंड थंडर' के 18 करोड़ से तुलना करें तो इस मामले में बॉलीवुड अब साउथ फिल्मों के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों से भी पिछड़ने लगा है. 

हॉलीवुड के पांचवी सबसे बड़ी ओपनिंग 

'थॉर: लव एंड थंडर' ने रिलीज होते ही भारत में सबसे तगड़ा ओपनिंग बिजनेस करने वाली हॉलीवुड फिल्मों की टॉप 5 लिस्ट में एंट्री मार ली है. इससे पहले इस लिस्ट में आने वाली फिल्में हैं- अवेंजर्स एंड गेम (53.10 करोड़), स्पाइडरमैन: नो वे होम (32.67), अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर (31.30) और डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस (27.50 करोड़). 

बेटी आलिया भट्ट की शादी में किस बात से नाराज हुए थे महेश भट्ट? किस्सा जानकर हैरान हुईं एक्ट्रेस

वीकेंड में बढ़ेगी कमाई 

'थॉर: लव एंड थंडर' 7 जुलाई, गुरुवार को रिलीज हुई है. यानी बाकी फिल्मों के 3 दिन वाले वीकेंड के मुकाबले इस फिल्म को 4 दिन का वीकेंड मिलेगा. रविवार तक फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आ सकता है. अगर फैन्स इसी तरह फिल्म देखने के लिए जुटते रहे तो कोई बड़ी बात नहीं होगी कि 4 दिन में इसकी कमाई 100 करोड़ के करीब नजर आए. 

 

Advertisement
Advertisement