15 अगस्त नजदीक है और देश में 'हर घर तिरंगा' की लहर दौड़ी हुई है. 'हर घर तिरंगा' मुहिम से फरमानी नाज भी जुड़ गई हैं. फरमानी नाज का नया गाना रिलीज हो गया है. जिसमें वे 'हर घर तिरंगा' लहराने की अपील कर रही हैं. गाने का नाम है- हर घर तिरंगा. 15 अगस्त से पहले सामने आया फरमानी का ये गाना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
फरमानी ने दिया भाईचारे का संदेश
फरमानी नाज के बाकी गानों की तरह ये गाना भी रिलीज होते ही वायरल होने लगा है. गाने को फरमानी नाज और फरमान नाज ने गाया है. लिरिक्स अनुज मुल्हेड़ा के हैं. म्यूजिक दिया है परविंदर सिंह ने. देशभक्ति से सराबोर इस गाने में फरमानी नाज ने हिंदू-मुसलमान को भाईचारे और एकता का संदेश दिया है. फरमानी का ये मैसेज इसलिए भी खास है क्योंकि बीते दिनों उन्होंने शिव भजन गाया था जिस पर खूब बवाल हुआ था. मुस्लिम कट्टरपंथियों फरमानी के 'हर हर शंभू' गाने पर नाराज हुए थे.
सॉन्ग 'हर घर तिरंगा' में फरमानी नाज ने हिंदू-मुसलमान को मैसेज देते हुए कहा- नफरत को हम दूर करेंगे, प्यार दिलों में इतना भरेंगे. पैगाम हम लाएंगे, हम सबको सुनाएंगे, घर घर लहराएंगे, तिरंगा प्यारा, ये देश हमारा है जान से प्यारा. फरमानी ने देश को स्वच्छ, नशामुक्त बनाने की अपील की है. सभी देशवासियों से इस संकल्प को उठाने को कहा है.
सुनें गाना...
म्यूजिक वीडियो में फरमानी नाज अपनी पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं. सभी देशभक्ति के रंग में रंगे हुए हैं. फरमानी ने तिरंगा पगड़ी, दुपट्टा, बैंड पहना है. उनकी टीम के बाकी साथी तिरंगा फहराते नजर आए.
लोगों को पसंद आया गाना
फरमानी के इस गाने को लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. यूजर्स ने फरमानी पर गर्व जताया है. एक यूजर ने ये भी लिखा- संगीत का कोई धर्म नहीं होता. दूसरे ने लिखा- दिल खुश हो गया गीत सुनकर. फरमानी नाज और उनकी पूरी टीम को सलाम. शख्स लिखता है- देश की आवाज... फरमानी नाज....!! गर्व है हमें हम भारतीय हैं.! फरमानी की लोग तारीफ कर रहे हैं. फरमानी नाज के इससे पहले आए सॉन्ग हर हर शंभू, हरे हरे कृष्णा को जबरदस्त सफलता मिली. हर हर शंभू ही वो भजन है जिसने फरमानी को रातोंरात सोशल मीडिया स्टार बना दिया. उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा दिए.
लोगों के रिएक्शन तो हमने बता दिए, अब आप बताएं आपको कैसा लगा ये गाना?