scorecardresearch
 

KGF Chapter 2 Box Office Collection: यश की फिल्म ने दुनियाभर में कमाए 1200 करोड़, राजामौली की RRR को छोड़ा पीछे

KGF 2 total collection: 14 अप्रैल 2022 को केजीएफ चैप्टर 2 दुनियाभर में रिलीज हुई थी. अपनी रिलीज के पहले दिन फिल्म ने भारत में 134 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दुनियाभर में पहले हफ्ते में 720.31 करोड़ रुपये कमाए थे. पिछले हफ्ते फिल्म के प्रोड्यूसर Vijay Kiragandur ने कंफर्म किया था कि केजीएफ चैप्टर 3 भी आएगी.

Advertisement
X
केजीएफ चैप्टर 2
केजीएफ चैप्टर 2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यश की फिल्म को रोकना मुश्किल
  • राजामौली की RRR को छोड़ा पीछे
  • केजीएफ चैप्टर 3 भी आएगी

रॉकिंग स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) को रिलीज हुए पांच हफ्ते हो गए हैं. लेकिन अभी भी यह फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रही है. इस फिल्म ने अब दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इसी के साथ केजीएफ 2 ने एसएस राजामौली की फिल्म RRR को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

फिल्म ने की 1200 करोड़ की कमाई

ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबाला ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने केजीएफ चैप्टर 2 के पहले हफ्ते से लेकर पांचवे हफ्ते तक की कमाई का ब्यौरा दिया है. इस समय केजीएफ 2 का वर्ल्डवाइड कलेशन 1200.76 करोड़ रुपये है. वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसके हिंदी वर्जन ने 427.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

14 अप्रैल 2022 को केजीएफ चैप्टर 2 दुनियाभर में रिलीज हुई थी. भारत में अपनी रिलीज के पहले दिन भारत में 134 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दुनियाभर में पहले हफ्ते में 720.31 करोड़ रुपये कमाए थे. पिछले हफ्ते फिल्म के प्रोड्यूसर Vijay Kiragandur ने कंफर्म किया था कि केजीएफ चैप्टर 3 भी आएंगी. इसकी शूटिंग अक्टूबर 2022 में शुरू होगी और 2024 में केजीएफ 3 रिलीज होगी.

Advertisement

Bharti Singh Controversy: बुरी फंसीं भारती सिंह, दाढ़ी-मूंछ पर जोक मारने में दर्ज हो गई FIR

जल्द आएगी केजीएफ 3

प्रोड्यूसर विजय ने केजीएफ चैप्टर 3 को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था, 'डायरेक्टर प्रशांत नील अभी सालार की शूटिंग में बिजी हैं. 30-35 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसका अगला शिड्यूल अगले हफ्ते शुरू होगी. नंबर इस साल के अक्टूबर-नवंबर में इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. तो हम केजीएफ की शूटिंग इस साल के अक्टूबर में शुरू करेंगे. हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये फिल्म 2024 तक रिलीज कर पाएंगे. 

Salman Khan चाहते थे पिता बनें Krushna Abhishek, कॉमेडियन बोले- मेरे बच्चे होने में भाई का हाथ है

डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को बनाया है. इसमें यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज ने काम किया है. ये फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई है. केजीएफ चैप्टर 2, 2018 में आई केजीएफ का सीक्वल है.

 

Advertisement
Advertisement