scorecardresearch
 

Khesari Lal Yadav की फिल्म दुल्हनिया लंदन से लाएंगे 13 मई को होगी रिलीज

फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं, जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा को अलग नजरिया दिया है. एक बार फिर रजनीश शानदार फिल्म लेकर तैयार हैं. ये कहना है फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा का. उन्होंने कहा कि 13 मई को भोजपुरी के दर्शक इस साल की सबसे बड़े बजट की धमाकेदार फिल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख पाएंगे.

Advertisement
X
खेसारीलाल यादव
खेसारीलाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्द आ रही खेसारी की फिल्म
  • फैमिली ड्रामा पर है कहानी

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव जल्द ही नई फिल्म में नजर आने वाले हैं. खेसारी ने मधु शर्मा और ब्रिटिश एक्ट्रेस ग्रेस रोडेज के साथ फिल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' में काम किया है. ये फिल्म 13 मई को हो रही है. फिल्म की रिलीज की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंताजर है. यह एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है, जो सात समुंदर पार लंदन की में बेस्ड है. 

Advertisement

जल्द आ रही खेसारी की फिल्म

फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं, जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा को अलग नजरिया दिया है. एक बार फिर रजनीश शानदार फिल्म लेकर तैयार हैं. ये कहना है फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा का. उन्होंने कहा कि 13 मई को भोजपुरी के दर्शक इस साल की सबसे बड़े बजट की धमाकेदार फिल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख पाएंगे. फिल्म को रिलीज करने की लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह बेजोड़ फिल्म है. उन्होंने दावा किया कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है. फिल्म घर परिवार की महिलाओं को भी आकर्षित करेगी. मनोरंजन का नेक्स्ट लेवल है यही फिल्म है. 

'लैंड करा दे भाई' याद है चिल्लाता हुआ शख्स? अब Alia Bhatt ने दिया नया ट्विस्ट

फिल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' की प्रस्तुति यशी फिल्म्स और जवाबा एंटरटेनमेंट ने की है. इसका निर्माण ए पिक्टोरियल फिल्म प्रोडक्शन से हुआ है. फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडेय और समीर आफताब हैं. इसके संगीतकार, लेखक और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म यूके प्रोड्यूसर विपुल शर्मा हैं. लिरिक्स आशुतोष तिवारी, अजित हलचल, रजनीश मिश्रा के हैं. कोरियोग्राफर संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और रिकी गुप्ता का हैं. रिलीज रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट-निशांत उज्ज्वल करेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement