scorecardresearch
 

Modern Love Mumbai Review: प्यार, परेशानी और उम्मीदों से भरी है अमेजन की नई सीरीज, परफॉर्मेंस जीत लेगी दिल

Modern Love Mumbai Review: इस सीरीज में छह एपिसोड हैं और इनमें हैं अलग-अलग कहानियां. हर एपिसोड लगभग 40 मिनट लंबा है और हर एपिसोड आपको एक हीरो या हीरोइन की जिंदगी की सैर पर ले जाता है. कहानियों के नाम हैं- रात रानी, बाई, मुंबई ड्रैगन, माय ब्यूटीफुल रिंकल्स, आई लव ठाणे और कटिंग चाय. कैसी है ये सीरीज, पढ़िए हमारे रिव्यू में.

Advertisement
X
मॉडर्न लव मुंबई में अरशद वारसी और चित्रांगदा सिंह
मॉडर्न लव मुंबई में अरशद वारसी और चित्रांगदा सिंह
फिल्म:मॉडर्न लव मुंबई
3/5
  • कलाकार : सारिका, दानेश रजवी, प्रतीक गांधी, अरशद वारसी, चित्रांगदा सिंह, मियांग चैंग, नसीरुद्दीन शाह
  • निर्देशक :अलंकृता श्रीवास्तव, हंसल मेहता, ध्रुव सहगल, शोनाली बोस, विशाल भरद्वाज, नूपुर अस्थाना

कहते हैं मुंबई शहर कभी नहीं सोता. दिन से लेकर रात तक मुंबई जगती है और उसके साथ जगती है कई प्रेम कहानियां. कुछ शुरू होते ही खत्म होने वाली, कुछ दूसरों की नजरों से छुपाकर रखने वाली, कुछ कटिंग चाय के साथ शुरू हुई, तो कुछ ऐसी जिनकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है. मुंबई की गलियों, फ्लाईओवर और ट्रैफिक के बीच शुरू होती हैं ये प्रेम कहानियां. इनमें रोमांस, उम्मीद, खूबसूरती और दर्द सबकुछ शुमार होता है. ऐसी ही कुछ प्रेम कहानियां अमेजन प्राइम वीडियो लेकर आया है अपनी नई वेब सीरीज मॉडर्न लव मुंबई में. 

Advertisement

इस सीरीज में छह एपिसोड हैं और इनमें हैं अलग-अलग कहानियां. हर एपिसोड लगभग 40 मिनट लंबा है और हर एपिसोड आपको एक हीरो या हीरोइन की जिंदगी की सैर पर ले जाता है. कहानियों के नाम हैं- रात रानी, बाई, मुंबई ड्रैगन, माय ब्यूटीफुल रिंकल्स, आई लव ठाणे और कटिंग चाय. इस एपिसोड को बॉलीवुड के फेमस और टैलेंट डायरेक्टर्स अलंकृता श्रीवास्तव, हंसल मेहता, ध्रुव सहगल, शोनाली बोस, विशाल भरद्वाज, नूपुर अस्थाना ने बनाया है. हर स्टोरी में जो एक बात कॉमन है वो है मुंबई और प्यार!

हर कहानी की अपनी खासियत और खूबसूरती है. साथ ही सीरीज में दिया गया म्यूजिक बढ़िया है. मॉडर्न लव मुंबई के टाइटल ट्रैक मौसम है प्यार को सिंगर निखिल डीसूजा ने गाया है. इसके अलावा राम संपथ ने सीरीज के म्यूजिक को कंपोज किया है. इसमें मियांग चैंग, विशाल भरद्वाज, सोनू निगम और निकिता गांधी संग अन्य सिंगर्स ने गानों को गाया है और सीरीज में जान डाली है. 

Advertisement

माय ब्यूटीफुल रिंकल्स

एक्ट्रेस सारिका और 'अ सूटेबल बॉय' फेम दानेश रजवी इस कहानी में साथ नजर आए हैं. ये स्टोरी एक मॉडर्न बुजुर्ग महिला और यंग लड़के की है. दिलबर सोढ़ी (सारिका) अपनी जिंदगी के एक ही पल को बार-बार जी रही है और उसके लिए खुद को माफ नहीं कर पा रही. वो बूढ़ी है और अकेले होने से डरती है. ऐसे में जब कुणाल (दानेश) उससे अपने प्यार का इजहार करता और उसे लेकर अपनी सोच को सामने रखता है. तब दिलबर की जिंदगी में बदलाव आता है, जो उसे आगे बढ़ने में मदद करता है. ये कहानी दूसरे की नजरों से अपनी खूबसूरती को देखने के बारे में है. डायरेक्टर अलंकृता ने इसे बहुत अच्छे से बनाया है.

बाई

मॉडर्न लव मुंबई की सबसे इमोशनली चार्जिंग कहानी शायद बाई ही है. हंसल मेहता के निर्देशन में बनी ये स्टोरी मन्ज़ू नाम के लड़के की है. मन्ज़ू गे है और कंजर्वेटिव परिवार में पले-बड़े होने की वजह से उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मन्ज़ू ने जिंदगी में प्यार से ज्यादा नफरत देखी है. लेकिन एक इंसान जो उसकी जिंदगी बदल देता है वो है उसकी बाई यानी दादी (तनूजा). अली सेठी की मधुर आवाज वाले गाने चांदनी रात ने इस एपिसोड में जान डाली है. साथ ही प्रतीक गांधी, तनूजा, रणवीर बरार ने अपने कमाल के काम से इस नफरत पर जीत वाली स्टोरी को और भी स्पेशल बनाया है. 

Advertisement

रात रानी 

डायरेक्टर शोनाली बोस की ये स्टोरी दिल को छू लेने वाली है. इसमें दर्द है और उससे आगे बढ़कर जो जीत हासिल होती है, उसकी खुशी भी है. फातिमा सना शेख ने इस एपिसोड में कमाल का काम किया है. ये कहानी है लालजरी उर्फ लाली की, जिसका पति एक दिन अचानक उसे छोड़ जाता है. पति के जाने के बाद लाली की दुनिया ही बदल जाती है. वो रोज रोती है और दुखी होती है. तमाम मुश्किलों का सामना करती है. जान भी देने जाती है. लेकिन एक दिन वो अपनी साइकिल पर सवार होकर फ्लाईओवर पार कर लेती है. बस यहीं से लाली की जिंदगी और उसका नजरिया दोनों बदल जाते हैं. ये कहानी रात रानी की तरह हल्की महक छोड़कर जाती है और आपको एक बड़ी सीख देती है. 

इस सीरीज में प्यार की अलग-अलग परिभाषाओं को असल कहानियों में पिरोकर दिखाया गया है. कुछ चीजें शायद आपको अच्छी ना लगे, लेकिन प्यार चीज ही ऐसी है. वो सही और गलत कहां होता है, प्यार बस प्यार होता है. 

 

Advertisement
Advertisement