scorecardresearch
 

Film wrap: 24 का लड़का बना मास्टरशेफ विनर, बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की दहाड़

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. मास्टरशेफ इंडिया का ये सीजन लगभग 8 हफ्तों तक चला. इस बार विकास खन्ना, रणवीर बरार और पूजा ढींगरा शो जज कर रहे थे.

Advertisement
X
मोहम्मद आशिक
मोहम्मद आशिक

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. जजेज की गाइडेंस में मोहम्मद आशिक हर दिन खुद को निखारते गए. आखिरकार वो पल भी आ गया, जब उन्होंने मास्टरशेफ इंडिया की ट्रॉफी जीत ली है. इसके अलावा फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर के किरदार रणविजय की पत्नी गीतांजलि का रोल रश्मिका मंदाना ने निभाया है.

Advertisement

'एनिमल' पर विवाद: इन सीन को समझने की जरूरत, आप भी कहेंगे एक्शन नहीं कॉमेडी है पूरी
'एनिमल' को लेकर इतनी हाइप थी कि लग रहा था जाने क्या देखने जा रही हूं. पहले ख्याल आया कि बहुत कमाल फिल्म, फिर लगा कि काफी खराब फिल्म है. अब जब देख ली है तो समझ आया है कि 'एनिमल' काफी बोरिंग और फनी मूवी है. कैसे? ये आर्टिकल पढ़िए, पता चल जाएगा.

जूस की दुकान चलाने वाला 24 का लड़का बना मास्टरशेफ विनर, ट्रॉफी के साथ जीते 25 लाख रुपये
मास्टरशेफ इंडिया का ये सीजन लगभग 8 हफ्तों तक चला. इस बार विकास खन्ना, रणवीर बरार और पूजा ढींगरा शो जज कर रहे थे. जजेज की गाइडेंस में मोहम्मद आशिक हर दिन खुद को निखारते गए. आखिरकार वो पल भी आ गया, जब उन्होंने मास्टरशेफ इंडिया की ट्रॉफी जीत ली है. 

Advertisement

महिला डायरेक्टर के हाथ में गैंगस्टर ड्रामा की कमान, क्या 'टॉक्सिक' से आएगा नया टर्न?
KGF सीरीज की विस्फोटक एक्शन फिल्में कर चुके स्टार यश की अगली फिल्म अनाउंस हो गई है. फिल्म का नाम 'टॉक्सिक' है और इसे मलयालम फिल्म डायरेक्टर गीतू मोहनदास डायरेक्ट करेंगी. इस बार भी यश का रोल गैंगस्टर टाइप ही बताया जा रहा है, लेकिन ये प्रोजेक्ट बहुत सारे पैटर्न तोड़ सकता है. कैसे? आइए बताते हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की दहाड़, रश्मिका मंदाना ने लिखी पोस्ट, बोलीं- उसे किया जज...
फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर के किरदार रणविजय की पत्नी गीतांजलि का रोल रश्मिका मंदाना ने निभाया है. एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कर रश्मिका ने बताया कि दूसरों की तरह वो भी अपने किरदार गीतांजलि के एक्शन पर शक करती थीं. ऐसे में डायरेक्टर वांगा ने उन्हें जो समझाया, उसके बारे में एक्ट्रेस ने फैंस को बताया है.

OTT trending: इस वीकेंड क्या देखें? तो आपके ल‍िए तैयार हैं आर्चीज-कड़क सिंह, मजा कर सकती हैं दोगुना
नया दिन, नया वीकेंड और नया मनोरंजन भी... इस हफ्ते वैसे तो कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, पर हम आपको सिर्फ उनके बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें देखकर शायद आपका दिल खुश हो जाए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement