
क्या हो अगर आपको अपनी पहचान बदलकर सालों तक रहना पड़े. लड़की होकर लड़के का भेष अपनाने की नौबत आए. अपनी असलियत से दूर जीने को मजबूर होना पड़े. सुनकर भी अजीब लग रहा है ना? ऐसे में कल्पना कीजिए उस शख्स की जिसने ये हकीकत में जिया है. इस रिपोर्ट में ऐसे ही एक पाकिस्तानी शो के बारे में हम आपको बताएंगे.
चर्चा में पाकिस्तानी शो बख्तावर
पाकिस्तान में आजकल एक शो खूब ट्रेंड कर रहा है. हम टीवी का नया शो बख्तावर टीआरपी में छाया हुआ है. ये कहानी है एक बहादुर लड़की बख्तावर की, जिसकी जिंदगी की कई मुश्किलें हैं. बख्तावर में लीड रोल एक्ट्रेस युमना जैदी निभा रही हैं. उनकी दमदार अदाकारी ने हर किसी को उनका मुरीद बना दिया है. कम लोगों को पता है कि ये ड्रामा रियल स्टोरी पर बेस्ड है. ये कहानी है फरहीन इश्तियाक नकवी की, जिसने अपनी जिंदगी में कई संघर्ष देखे.
किसकी जिंदगी से इंस्पायर है शो?
बख्तावर फरहीन की जिंदगी से इंस्पायर है. फरहीन लाहौर में रहती है और सालों से लड़का बनकर रह रही है. ऐसा इसलिए ताकि वो अपनी बेटी को जजमेंटल सोसायटी से बचा सके. अपना खुद का बिजनेस शुरू करने से पहले फरहीन ने छोटी मोटी नौकरी की. जब चीजें बेहतर हुईं तब फरहीन ने अपना अनुभव हर किसी के साथ शेयर किया. फरहीन काफी मेहनती है, उसने डोमिनोज पिज्जा में कैशियर का भी काम किया है. वो उबर के लिए ड्राइव करती है. फरहीन लाहौर में अपनी बेटी संग स्ट्रगलिंग लाइफ जी रही है. वो पिछले 8 सालों से लाहोर में रह रही है.
बात करें ड्रामा सीरीज बख्तावर की तो, इसकी इमोशनल रोलर कोस्टर राइड, सस्पेंस और एंटरटेनमेंट से भरी कहानी इसे हिट शो बनाती है. शो में सेंसिटिव सामाजिक मामलों से निपटते दिखाया गया है साथ ही स्ट्रॉन्ग मैसेज भी डिलीवर किया गया है. ये सीरियल 17 जुलाई को ऑनएयर हुआ था.
वैसे आप भी पाकिस्तानी शो बख्तावर देख सकते हैं, यकीन मानें पछताएंगे नहीं.