scorecardresearch
 

नहीं मरी शरजीना… पाकिस्तानी ड्रामा की एंडिंग देख खुशी से रोए फैन्स, हानिया आमिर कर रहीं ट्रेंड

पाकिस्तान में सीरियल 'कभी मैं कभी तुम' के आखिरी एपिसोड का प्रीमियर सिनेमाघरों में किया गया. तो वहीं भारतीय फैंस के लिए इसे यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया गया. शो में चलती कहानी, मुस्तफा और शरजीना की जुदाई और बाकी चीजों को देखते हुए फैंस फाइनल एपिसोड को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे थे.

Advertisement
X
फहद मुस्तफा, हानिया आमिर
फहद मुस्तफा, हानिया आमिर

हानिया आमिर और फहद मुस्तफा स्टारर पाकिस्तानी टीवी शो 'कभी मैं कभी तुम' के फिनाले एपिसोड को देखने के लिए फैंस बेकरार थे. शुरुआत से ही ये शो हिट रहा है. पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी इस सीरियल को काफी पसंद किया गया है. फहद के किरदार मुस्तफा और हानिया के किरदार शरजीना की जोड़ी को पाकिस्तानी से लेकर भारत तक की अवाम खूब प्यार दे रही है. 5 नवंबर को शो का आखिरी एपिसोड रिलीज होना था. ऐसे में सभी के दिलों की धड़कनें ये सोचकर तेज थीं कि आखिर अंत में क्या होगा.

कभी मैं कभी तुम में आया बड़ा ट्विस्ट

पाकिस्तान में 'कभी मैं कभी तुम' के आखिरी एपिसोड का प्रीमियर सिनेमाघरों में किया गया. तो वहीं भारतीय फैंस के लिए इसे यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया गया. शो में चलती कहानी, मुस्तफा और शरजीना की जुदाई और बाकी चीजों को देखते हुए फैंस फाइनल एपिसोड को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे थे. माना जा रहा था कि आखिरी एपिसोड में ट्रैजिक ट्विस्ट दिखाया जाएगा. इसके मुस्तफा या फिर शरजीना की मौत हो सकती है. हालांकि शो का अंत एकदम अलग हुआ है.

फिनाले एपिसोड ने फैंस का दिल किया खुश

मेकर्स ने शो को हैप्पी एन्डिंग दी है. एपिसोड के अंत में मुस्तफा और शरजीना को एक होकर एक दूसरे को गले लगाते देखा गया. तो वहीं एक और सीन में दोनों मुस्कुराकर प्यारभरी बातें करते दिख रहे हैं. शरजीना, मुस्तफा के सामने लगातार बातें कर रही है तो मुस्तफा उनके चेहरे को प्यार से देखता जा रहा है. शो का ये अंत और हानिया आमिर और फहद मुस्तफा की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. यूजर्स इस एपिसोड को देखने के बाद बेहद उत्साहित हैं और इमोशनल भी हो रहे हैं.

Advertisement

X (पहले ट्विटर) पर #KabhiMainKabhiTum लगातार ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स ने ऐलान कर दिया है कि 'कभी मैं कभी तुम' पाकिस्तानी टीवी के अभी तक सबसे बढ़िया सीरियल में से एक है. इस शो की कहानी बहुत प्यारी है. साथ ही हानिया और फहद ने अपने किरदारों को खूबसूरती से निभाया है. तो वहीं शरजीना और मुस्तफा के रोमांस पर भी यूजर्स मिटे जा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि शरजीना और मुस्तफा सिर्फ एक दूसरे का साथ ही चाहते हैं. उन्हें अंत में बस एक दूसरे का साथ और अपना छोटा-सा घर चाहिए. फैंस के लिए इतना ही काफी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement